
Water logging
भदोही. मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों को रविवार और सोमवार को हुई बरिश से भले ही गर्मी से राहत मिली हो लेकिन बारिश के बाद जलभराव की समस्या से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों में जलभराव की समस्या हो रही है तो वहीं कई सरकारी कार्यालय, पुलिस थाना और परिषदीय स्कूल के परिसर भी जलमग्न हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
बारिश के बाद जनपद के नगरीय क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भदोही नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय और भदोही ब्लॉक बारिश के पानी से जलमग्न रहा। भदोही ब्लॉक आने वाले फरियादियों को जलभराव से दिक्कतें हुई। वहीं जिला मुख्यालय ज्ञानपुर की कोतवाली सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में जलजमाव की समस्या देखी गयी। इसके साथ ही उपनिबंधक कार्यालय, दीवानी न्यायालय, आबकारी कार्यालय परिसर आदि के जलभराव के चलते समस्या उत्पन्न हो गई है। नगर की कुछ सड़कों पर भी बारिश के दौरान जलभराव रहा, लेकिन बारिश समय होने के बाद लोगों को जलभराव से राहत मिली।
BY- MAHESH JAISWAL
यहां देखें वीडियो
Published on:
08 Jul 2019 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
