22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“अब किसके सहारे जिऊंगी” भदोही में तीन बच्चों संग तालाब में कूदी मां…चारों का शव बरामद

गुरुवार को भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जद्दोपुर गांव में सुबह दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली अन्नू देवी अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूद गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

2 min read
Google source verification

भदोही

image

anoop shukla

Apr 10, 2025

भदोही में एक दर्दनाक घटना हुई है यहां महिला अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूद गई। ग्रामीणों को जब उन सभी के कूदने का अंदेशा हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों और महिला के शव को बाहर निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें: बरेली में इंटरमीडिएट के छात्र ने लगाई फांसी, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

सास की मौत के बाद डिप्रेशन में आईं बहु, तीन बच्चों संग पोखरे में कूदी

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि महिला मुंबई में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी। वह सास की तेरहवीं पर घर आई हुई थी। परिवार वालों को सुबह जब महिला और बच्चे नहीं दिखे तो तलाश शुरू की। पास स्थित तालाब के पास चप्पल और बच्चों के कपड़े मिले। चारों के पोखरी में डूबने के अंदेशा से पुलिस को सूचना दी गई।महिला के परिवार वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना दुर्गागंज थाना के जद्दुपुर गांव की है।अन्नू देवी (35) अपने

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक दुर्गागंज थाना के जद्दुपुर गांव के सुनील यादव अपने पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहते थे। अपने मां की तबियत ज्यादा खराब होने पर इन दिनों परिवार सहित यही रह रहे थे, इसी बीच मां की मौत हो गई। सास की मौत के बाद से ही सुनील की पत्नी अन्नू काफी डिप्रेशन में आ गईं । गुरुवार भोर में अन्नू और उसके तीन बच्चे दीक्षा, दिव्यांश और सूर्यांश घर में नहीं दिखे तब परिवार के लोग परेशान हो गए। उनकी खोजबीन शुरू हुई तब गांव में ही पोखरे के पास उनके कपड़े आदि दिखे।

NDRF भी चलाई सर्च ऑपरेशन

परिजनों ने फौरन उसकी सूचना पुलिस को दिए। घटना की सूचना पर दुर्गागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के पति सुनील यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ASP शुभम अग्रवाल ने बताया- गुरुवार सुबह सूचना मिली कि महिला अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में डूब गई है।पुलिस, गोताखोर और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। दो बच्चों और महिला के शव बरामद कर लिए गए हैं, बाकी की तलाश जारी है। सर्च ऑपरेशन के लिए NDRF की टीम भी बुलाई गई है।

मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप

मृतका के चचेरे भाई समर बहादुर यादव ने कहा कि मेरी बहन अनु की शादी सुनील यादव से हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हुए लेकिन ससुराल में उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था। ऐसा संभव हो सकता की उसकी बहन की हत्या कर तलाब में फेंक दिया हो। इधर मृतका के जेठ ने बताया कि ये सभी चीजें बकवास है। अन्नू को किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी। सास की मौत के बाद काफी दुखी थी लेकिन ऐसा कदम क्यों उठाई कि जीसका अंदाजा नहीं लगा। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच पड़ताल कर रही है।