
Youths rescued cow in Bhadohi
भदोही. देश में गायों की रक्षा एक बड़े मुद्दे के तौर पर सामने आया है और इसपर जमकर राजनीति भी हो रही है। तमाम लोग खुद को गौरक्षक साबित कर अपना चेहरा चमकने में भी जुटे रहते हैं। पर जब गायों की जान खतरे में पड़ती है तो वो लोग अपनी जान पर खेल कर गायों की जान बचाते हैं जिनका इस तरह राजनीति से कोई वास्ता नहीं होता है। ऐसा ही मामला भदोही कोतवाली के जमुनीपुर में देखने को मिला, जहां कुंवे में गिरी गाय को गांव के युवकों ने फायर बिग्रेड टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू किया और गाय की जान बचाई गयी।
बताया जा रहा है कि एक गाय कहीं से भटककर भदोही कोतवाली के जमुनीपुर पहुंच गई और वहां स्थित एक कुंवे में जा गिरी। कुंवे में गाय गिरने की खबर लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। पहले गांव के युवकों ने गाय को कुंवे से बाहर निकलने की कोशिश में जुट गए। कुछ देर बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई। फायर बिग्रेड टीम के मौके पर पहुंचते ही अपनी जान की बाजी लगाकर युवक बृजेश यादव कुंवे में रस्सी के सहारे उतर गया और रस्सी को गाय के पेट मे बांध दिया।
इसके बाद गांव के युवकों और फायर बिग्रेड की टीम ने गाय को कुंवे से बाहर निकाल लिया। गाय के जीवित बाहर निकलने पर गांव के युवक और फायर बिग्रेड की टीम अपने प्रयासों से खुश रहे। घायलवस्था में गाय को स्थानीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि उपचार के बाद गांव के युवकों ने गाय को अपने घर पर रखा है और उसके मालिक की तलाश कर रहे हैं।
by Mahesh Jaiswal
Published on:
21 Oct 2017 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभदोही
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
