भरतपुर। ठण्डी सड़क पर सोमवार रात एक व्यक्ति ने कार पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर उसमें आग लगा दी। घटना से पहले उसने पत्नी को फोन किया और उसे वीडियो कॉल के जरिए लाइव दिखाया। कार को जलता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बाद में फायर गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। नदिया मोहल्ला निवासी प्रवीण पुत्र धनेशचंद का अपनी पत्नी प्रीति शर्मा पुत्री कांताप्रसाद के साथ विवाद चल रहा है। आरोप है कि वह आएदिन परेशान करता है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात वह घर से गुस्से में आया और यहां ठण्डी सड़क पर खड़ी कार पर पहले ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। इससे पहले उसने पत्नी प्रीति को फोन किया और कार को आग लगाने की घटना को लाइव दिखाया। यह देख पत्नी घबरा गई और परिजनों को सूचना दी।
अग्निशमन ने बुझाई आग
लोगों की सूचना पर अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस प्रवीण को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इधर, कुम्हेर गेट चौकी से आया एक एएसआई आग बुझाने के बजाय लोगों को ही सलाह देता रहा। इस पर लोगों ने विरोध किया।