
खनन कार्य के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, एक की मौत
भरतपुर. जिले के मेवात इलाके में खनन क्षेत्र में लापरवाही से मौतों का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह एक बार फिर खनन कार्य के दौरान खान का हिस्सा ढहने से पोकलेन मशीन नीचे जा गिरी, इसके कारण इसके एक चालक की दबने से मौत हो गई। इस हादसे की सूचना से हडक़ंप मच गया और सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की र जानकारी ली। इधर, जिला कलक्टर संदेश नायक ने भी अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थिति की जानकारी करने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है गोपालगढ़ थाने के गांव विजासन के पहाड़ी क्षेत्र में खनन कार्य हो रहा था। यहां पोकलेन मशीन कार्य कर रही थी, अचानक एक हिस्सा ढह गया जिसमें मशीन चालक नीचे दब गया। श्रमिकों ने जब तक उसे बाहर निकाला, उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। क्षेत्र में लापरवाही से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई श्रमिकों की मौत हो चुकी हैं। कई मामले तो पुलिस तक ही नहीं पहुंचते और श्रमिक परिवार को कुछ राशि देकर रफा-दफा कर दिया जाता है।
सरकार को दिया अल्टीमेटम
वहीं विधायक विश्वेंद्र सिंह ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार ने धौलपुर भरतपुर के जाट आरक्षण आंदोलन के मामले में आज शाम तक कोई निर्णय नहीं लिया तो कल से आंदोलन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि उनकी दो शर्ते हैं पहला जाट आरक्षण आंदोलन में दर्ज हुए किसानों को वापस लिया जाए और केंद्र को ओबीसी मामले में चिट्ठी लिखे।
विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि रात में उनकी आईजी से बात हुई थी और सरकार का जवाब आना था ,जिस पर आई जी माली अग्रवाल और जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि उनके रुख से सरकार को अवगत करा दिया है और इस संबंध में सरकार का जवाब आना है ।विधायक ने कहा कि शाम तक कोई जवाब नहीं आया तो कल 5 अक्टूबर से आंदोलन होगा और यह 2 दिन में बड़ा रुख अख्तियार कर तैयार कर सकता है ।
Published on:
04 Oct 2018 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
