
राजस्थान के भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धौलपुर की टीम ने हैसियत प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट करने के एवज में बुधवार को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ एक पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी पांच हजार रुपए की रिश्वत के लिए परिवादी को परेशान कर रहा था।
इसके बाद चार हजार रुपए पर सहमति बन गई थी। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि परिवादी लाखन सिंह के मकान के हैसियत प्रमाण पत्र के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट करने के एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत हल्का पटवारी चक नंबर तीन तुलाराम मांग कर परेशान कर रहा है।
यह वीडियो भी देखें
गोपनीय सत्यापन कराने पर चार हजार रुपए रिश्वत लेने पर पटवारी सहमत हो गया। रेंज के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी टीम ने पटवारी को पटवार घर से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है।
Updated on:
23 Apr 2025 09:30 pm
Published on:
23 Apr 2025 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
