
Demo Image
भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को एसीबी की टीम ने भरतपुर के महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। अलमारी की तलाशी के दौरान टीम को 4.54 लाख रुपए की संदिग्ध नकदी बरामद हुई। इसके अलावा एसएचओ के सरकारी आवास की तलाशी के दौरान 1 लाख 17 हजार रुपये मिले। मामले में थाना एसएचओ भंवर सिंह और रीडर जय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान एसीबी के एसीपी अमित सिंह ने बताया- परिवादियों से शिकायत मिली थी कि महिला थाने में रिश्वत ली जा रही है। इसके बाद मंगलवार को महिला थाने में सर्च अभियान चलाया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में एक अलमारी में विभिन्न फाइलों में रखे 15 लिफाफों में 4.54 लाख रुपए की संदिग्ध नकदी बरामद की गई। इसके बाद, आरोपी थाना प्रभारी भंवर सिंह के सरकारी आवास से 1.17 लाख रुपए बरामद किए गए। एसएचओ और रीडर से रुपयों के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। भरतपुर एसीबी ने जयपुर के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सभी जरूरी सामान जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Published on:
13 Nov 2024 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
