8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur: भरतपुर में सामने आया भ्रष्टाचार का अजीब नमूना, महिला थाने के अंदर लिफाफों में मिले लाखों रुपए

Bharatpur Latest News: एसीबी की टीम ने भरतपुर के महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को 4.54 लाख रुपए की संदिग्ध नकदी बरामद हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
ACB Trap

Demo Image

भरतपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को एसीबी की टीम ने भरतपुर के महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। अलमारी की तलाशी के दौरान टीम को 4.54 लाख रुपए की संदिग्ध नकदी बरामद हुई। इसके अलावा एसएचओ के सरकारी आवास की तलाशी के दौरान 1 लाख 17 हजार रुपये मिले। मामले में थाना एसएचओ भंवर सिंह और रीडर जय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान एसीबी के एसीपी अमित सिंह ने बताया- परिवादियों से शिकायत मिली थी कि महिला थाने में रिश्वत ली जा रही है। इसके बाद मंगलवार को महिला थाने में सर्च अभियान चलाया गया।

15 लिफाफों में मिले 4.54 लाख रुपए

औचक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में एक अलमारी में विभिन्न फाइलों में रखे 15 लिफाफों में 4.54 लाख रुपए की संदिग्ध नकदी बरामद की गई। इसके बाद, आरोपी थाना प्रभारी भंवर सिंह के सरकारी आवास से 1.17 लाख रुपए बरामद किए गए। एसएचओ और रीडर से रुपयों के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। भरतपुर एसीबी ने जयपुर के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सभी जरूरी सामान जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: आरएएस अधिकारी से मारपीट के बाद अब आरएएस एसोसिएशन ने नरेश मीणा के खिलाफ खोला मोर्चा