
पत्रिका फोटो
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में शामिल आरोपी रोहित राठौड़ ने राजस्थान के भरतपुर के सेवर सेंट्रल जेल में दूसरी बार तीन दिन से भूख हड़ताल पर है। आरोपी ने सेवर जेल में खुद को खतरा बताते हुए दूसरी जेल में शिफ्ट करने की मांग को लेकर 31 जनवरी से हड़ताल शुरू की थी। रविवार को जेल प्रशासन की ओर से फिर से उसे जिला अस्पताल चेकअप कराने के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके स्वास्थ्य को सामान्य बताया।
करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश में शामिल आरोपी रोहित राठौड़ को सेवर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच आरबीएम अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए लाया गया। चिकित्सकों की ओर से आरोपी का चेकअप किया गया। अभी उसे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। बता दें आरोपी करीब 5 माह पहले भी भूख हड़ताल कर चुका है। इसी मांग को लेकर पूर्व में 9 अगस्त को भूख हड़ताल की थी।
यह वीडियो भी देखें
अचानक तबीयत खराब होने पर उसे 13 अगस्त को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। जेल अधीक्षक परमजीत की समझाइश पर इलाज़ के लिए राजी हुआ था। इसके बाद 16 अगस्त को अस्पताल से सेवर जेल शिट किया गया था। आरोपी की ओर से 27 अगस्त तक भूख हड़ताल की थी। रोहित राठौड़ को हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर से 19 मई 2024 से भरतपुर सेवर सेंट्रल जेल में लाया गया था। ज्ञात रहे 5 दिसंबर 2023 को जयपुर के श्याम नगर स्थित आवास पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी शूटर नितिन फौजी और जयपुर के खातीपुरा में रहने वाले रोहित राठौड़ ने गोली मारकर हत्या की थी।
रोहित के खिलाफ जयपुर में हत्या के साथ फिरौती के तीन व अजमेर जेल में मोबाइल फोन मिलाने का मामला दर्ज है। सेवर सेंट्रल जेल के जेलर मुकेश मीणा ने बताया कि बंदी रोहित राठौर 31 जनवरी से अन्य जेल में ट्रांसफर कराने की मांग को लेकर हड़ताल पर है, उसे रुटीन चेकअप कराने जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य को सामान्य बताया, जिस पर वापस उसे जेल में भर्ती करा दिया है।
Updated on:
03 Feb 2025 11:52 am
Published on:
03 Feb 2025 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
