1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

328 जवानों ने 1380 बदमाशों के ठिकानों पर दी दबिश, 997 गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट 4 प्रकरण दर्ज कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। स्थानीय व विशेष अधिनियम के तहत 29 प्रकरण दर्ज कर 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अवैध खनन से संबंधित 9 प्रकरण दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

भरतपुर रेंज आइजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी व डीग में असामाजिक तत्वों और वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए 1377 पुलिस अधिकारी व 328 जवानों ने 1380 स्थानों पर दबिश दी।

27 जुलाई सुबह से चले ऑपरेशन में 28 जुलाई की रात तक 997 बदमाशों को गिरफ्तार किया। आइजी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान महिला अपराधों में वांटेड 17, वारंट में 133, विभिन्न अपराध में वांटेड 163, इनामी आरोपी 11, आर्म्स एक्ट में 9, हिस्ट्रीशीटर 8, बीएनएसएस की धारा 170 में 372, नए दर्ज प्रकरण में 83 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मादक पदार्थ के तीन प्रकरण दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें : 4 मासूम दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी और जनाजा, मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, शोक में डूबा पूरा गांव

आर्म्स एक्ट 4 प्रकरण दर्ज कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। स्थानीय व विशेष अधिनियम के तहत 29 प्रकरण दर्ज कर 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अवैध खनन से संबंधित 9 प्रकरण दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया।