भरतपुर रेंज आइजी राहुल प्रकाश के निर्देश पर भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी व डीग में असामाजिक तत्वों और वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए 1377 पुलिस अधिकारी व 328 जवानों ने 1380 स्थानों पर दबिश दी।
27 जुलाई सुबह से चले ऑपरेशन में 28 जुलाई की रात तक 997 बदमाशों को गिरफ्तार किया। आइजी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान महिला अपराधों में वांटेड 17, वारंट में 133, विभिन्न अपराध में वांटेड 163, इनामी आरोपी 11, आर्म्स एक्ट में 9, हिस्ट्रीशीटर 8, बीएनएसएस की धारा 170 में 372, नए दर्ज प्रकरण में 83 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मादक पदार्थ के तीन प्रकरण दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
आर्म्स एक्ट 4 प्रकरण दर्ज कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। स्थानीय व विशेष अधिनियम के तहत 29 प्रकरण दर्ज कर 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अवैध खनन से संबंधित 9 प्रकरण दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया।
Published on:
30 Jul 2024 02:39 pm