27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रत्याशी बबीता निर्विरोध बनी चेयरमैन, 15 मिनट बाद कांग्रेस की ली सदस्यता

रूपवास कस्बे में नगर पालिका (Roopwas Nagar Palika) के चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली बबीता खितौलिया (Babita Khitoliya) शनिवार निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद करीब 15 मिनट बाद कांग्रेस में शामिल हो गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
babita_khitoliya.jpg

रूपवास (भरतपुर)। रूपवास कस्बे में नगर पालिका के चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली बबीता खितौलिया शनिवार निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद करीब 15 मिनट बाद कांग्रेस में शामिल हो गईं। कांग्रेस खेमे में जाकर उन्होंने बकायदा पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इससे पहले शनिवार को चेयरमैन पद के लिए नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। दोपहर दो बजे निर्दलीय प्रत्याशी रूपकला और उसके बाद 2 बजकर 15 मिनट पर कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अंतिम बची भाजपा प्रत्याशी बबीता को निर्विरोध नगर पालिका का चेयरमैन घोषित कर दिया।

रिटर्निंग अधिकारी कमल सिंह यादव ने चेयरमैन बबीता को प्रमाण पत्र देते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद चेयरमैन बबीता परिजनों के साथ कस्बा स्थित पुरानी अनाज मंडी पहुंची। यहां मौजूद राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग व भजनलाल और जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा ने चेयरमैन बबीता को कांग्रेस की सदस्यता दिला पार्टी का दुपट्टा पहनाया। उधर, भाजपा की निर्विरोध चेयरमैन को पार्टी में शामिल करने पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.जितेन्द्र सिंह फौजदार ने इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब रहे कि रूपवास नगर पालिका के घोषित नतीजों के बाद यहां पर कांग्रेस व भाजपा को बहुमत नहीं मिला था। रूपवास में 25 सदस्यों वाली पालिका बोर्ड में कांग्रेस व भाजपा के 6-6 सदस्य और 13 निर्दलीय विजयी रहे थे। इसके बाद भाजपा सक्रिय हो गई और उसने निर्दलीय को साथ लेते हुए चेयरमैन पद के लिए दावा ठोका। निर्विरोध निर्वाचित बबीता ने चुनाव में पर्चा निर्दलीय के रूप में दाखिल किया था लेकिन बाद में भाजपा ने अपना सिम्बल दे दिया था।