18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर के भुसावर में दर्दनाक हादसा, कार में आग लगने से सरकारी डॉक्टर जिंदा जला, क्षेत्रीय लोग दुखी

Bharatpur Bhusavar Tragic Accident : भरतपुर के भुसावर में एक दर्दनाक हादसा। कार में आग लगने से भुसावर के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉ. विनोद कुमार मीणा जिंदा जल गए। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

2 min read
Google source verification
Bharatpur Bhusavar Tragic Accident Government Doctor burnt alive in car fire local people sad

भरतपुर के भुसावर में जलती हुई कार। डॉ. विनोद कुमार मीणा (इनसेट) (फोटो पत्रिका)

Bharatpur Bhusavar Tragic Accident : भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा। भुसावर के वैर-भुसावर सड़क मार्ग पर थाने से 100 मीटर की दूरी पर एक कार असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई। कार में लगी आग से एक डाक्टर कार में जिंदा जल गया। इस घटना की सूचना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

कार में लगी आग पर काबू पाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा भुसावर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर सेवारत विनोद मीणा अपनी कार को चलाते समय गाड़ी का संतुलन खो बैठै। गाड़ी बैक करते समय सड़क को पार कर पीछे मकान की दीवार से जा कर टकरा गई। जिसके बाद कार एक आग के गोले में बदल गई। कार में भयंकर आग लग जाने से चिकित्सक गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके। सूचना पर तुरन्त भुसावर पुलिस मय अग्निशमन वाहन के घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मियों तथा घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने कार में लगी आग पर काबू पाया।

पुलिस ने दी परिजनों को घटना की जानकारी

मौके पर गई भुसावर पुलिस ने मृतक चिकित्सक विनोद मीणा के शव को भुसावर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस ने मृतक चिकित्सक विनोद मीणा के परिजनों को घटना की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें :डूंगरपुर में दर्दनाक हादसा, हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, शादी के दिन घर से निकली अर्थी, परिवार में मचा हाहाकार

आज होगा शव का पोस्टमार्टम

पुलिस ने बताया कि मृतक चिकित्सक विनोद कुमार मीणा बजीरपुर के पढ़के गांव का निवासी है। मृतक चिकित्सक विनोद कुमार मीणा का रविवार को उनके परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक अपने पीछे एक लड़का छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें :भीलवाड़ा में दर्दनाक हादसा, डम्पर ने छीनी परिवार की खुशी, मासूम बेटे व मां की मौत


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग