
भरतपुर के भुसावर में जलती हुई कार। डॉ. विनोद कुमार मीणा (इनसेट) (फोटो पत्रिका)
Bharatpur Bhusavar Tragic Accident : भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा। भुसावर के वैर-भुसावर सड़क मार्ग पर थाने से 100 मीटर की दूरी पर एक कार असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई। कार में लगी आग से एक डाक्टर कार में जिंदा जल गया। इस घटना की सूचना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा भुसावर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर सेवारत विनोद मीणा अपनी कार को चलाते समय गाड़ी का संतुलन खो बैठै। गाड़ी बैक करते समय सड़क को पार कर पीछे मकान की दीवार से जा कर टकरा गई। जिसके बाद कार एक आग के गोले में बदल गई। कार में भयंकर आग लग जाने से चिकित्सक गाड़ी से बाहर नहीं निकल सके। सूचना पर तुरन्त भुसावर पुलिस मय अग्निशमन वाहन के घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मियों तथा घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
मौके पर गई भुसावर पुलिस ने मृतक चिकित्सक विनोद मीणा के शव को भुसावर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। पुलिस ने मृतक चिकित्सक विनोद मीणा के परिजनों को घटना की जानकारी दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक चिकित्सक विनोद कुमार मीणा बजीरपुर के पढ़के गांव का निवासी है। मृतक चिकित्सक विनोद कुमार मीणा का रविवार को उनके परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक अपने पीछे एक लड़का छोड़ गया है।
Updated on:
08 Jun 2025 11:41 am
Published on:
08 Jun 2025 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
