25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC Result 2021: माता-पिता के संघर्ष से लिखी बेटी ने सफलता की इबारत, पढ़ें सफलता की कहानी

यूपीएससी की परीक्षा में 93 वीं रैंक हासिल करने वाली दीपेश कुमारी ने बचपन से ही अपने माता-पिता को संघर्ष करते देखा। आर्थिक तंगी के हालात में माता पिता दिन रात मेहनत करके अपने 5 बच्चों को पालते पोषते रहे।

2 min read
Google source verification
Bharatpur deepesh kumari gets 93rd rank in upsc result 2021

deepesh kumari

यूपीएससी की परीक्षा में 93 वीं रैंक हासिल करने वाली दीपेश कुमारी ने बचपन से ही अपने माता-पिता को संघर्ष करते देखा। आर्थिक तंगी के हालात में माता पिता दिन रात मेहनत करके अपने 5 बच्चों को पालते पोषते रहे। माता पिता के संघर्ष और तपस्या का ही परिणाम है कि आज दीपेश कुमारी ने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल कर ली है। अब दीपेश कुमारी समाज के ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाएंगे जो तमाम सुविधाओं से वंचित हैं।

बुधवार को दीपेश कुमारी यूपीएससी में सफल होने के बाद भरतपुर शहर के अटलबंध क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंची। माता पिता, भाई बहन ही नहीं बल्कि गली मोहल्ले के लोगों ने दीपेश के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। अपने मोहल्ले कंकड़ वाली कुईया स्थित घर पहुंची तो मोहल्लेवासियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। मां ऊषा की आंखों से तो आंसू ही नहीं रुक रहे थे। नाम रोशन करने वाली अपनी दुलारी को देर तक गले लगाकर रोती रही और लाड़ लड़ाती रही।

जिंदगी में परेशानियां तो बहुत आती हैं..
दीपेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई बहन, परिजन और पढ़ाई में मदद करने वाले शिक्षकों को दिया। दीपेश ने बताया कि उसके माता-पिता हमेशा कहते हैं के जीवन में परेशानियां तो बहुत आती है। लेकिन जो व्यक्ति परेशानियों को हटाकर भी ऊंचा सोच सके वही लीडर है।

यह भी पढ़ें : पिता ठेल पर बेचते हैं सांक, बिटिया ने अफसर बन सपने किए साकार

जरूरतमंद की करेंगी मदद
दीपेश ने बताया कि भविष्य में कोई भी जरूरतमंद जिसे कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है और वो मेरी क्षमता में है तो उसकी मदद करने की कोशिश करूंगी। सर्विस में मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेंगी मैं उन्हें पूरी इमानदारी से निभाऊंगी।

तंगी बाधा नहीं मोटिवेशन
दीपेश कुमार ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से परेशानियां आ सकती हैं लेकिन वो रुकावट नहीं बन सकती। बल्कि आर्थिक परेशानियां आपको मोटिवेशन देती हैं कि आप ज्यादा पढ़े ज्यादा मेहनत करें।

उन्होंने कि यूपीएससी में हिंदी व इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई का कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा। यूपीएससी में कई हिंदी मीडियम के अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है। दीपेश कुमार ने बताया कि उन्होंने खुद 12वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल में की थी।

जाना भरतपुर का इतिहास
दीपेश कुमार ने बताया कि यूपीएससी इंटरव्यू में उनसे भरतपुर के इतिहास, लोहागढ़, महाराजा सूरजमल और यहां के एग्रीकल्चर बैकग्राउंड से संबंधित सवाल किए। गौरतलब है कि दीपेश के पिता गोविंद बीते 25 साल से ठेला पर सांक बेचकर परिवार पाल रहे हैं। परिवार में दीपेश की एक और बहन व तीन भाई हैं।