
Jat Mahapanchayat
Jat Reservation Demand : राजस्थान की राजनीति में एक उबाल आने वाला है। जाटों ने केंद्र सरकार को चेतावनी जारी की है। भरतपुर-धौलपुर के जाटों को केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर रविवार को जनूथर के भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महापंचायत हुई। इसमें 17 जनवरी से जयचौली (उच्चैन) रेलवे ट्रैक के पास धरना दिया जाएगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले यदि भरतपुर-धौलपुर के जाटों को केंद्र में ‘आरक्षण नहीं तो वोट भी नहीं’ का नारा बुलंद करते हुए कहा कि अभी राज्य में नई सरकार बनी है। इस सरकार को अपना कामकाज शुरू करने दें। इसके बाद ग्यारह सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समाधान की गुजारिश करेगा। यदि सकारात्मक रवैया नहीं दिखाई देगा तो हम आगे की रणनीति पर काम करेंगे।
जाटों की मांग को न्यायोचित - बयाना विधायक
महापंचायत में बयाना विधायक ऋतु बनावत ने जाटों की मांग को न्यायोचित बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ भरतपुर-धौलपुर के जाट ही आरक्षण से वंचित क्यों हैं? जबकि यहां कोई विशेष उन्नति के लिए अवसर नहीं हैं।
यह भी पढ़ें - राजस्थान विश्वविद्यालय 78 वर्ष का हुआ, आज धूमधाम से मनाया जाएगा स्थापना दिवस
यह भी पढ़ें - IAS Transferred : राजस्थान में 7 जिलों की कमान संभालेंगी महिला कलेक्टर, बेहद अहम है ये जिले
Updated on:
08 Jan 2024 12:26 pm
Published on:
08 Jan 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
