Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: अब खुले में की पेशाब तो खैर नहीं, राजस्थान के इस शहर में लगेगा इतना बड़ा जुर्माना

भरतपुर नगर निगम की ओर से खुले में शौच व लघुशंका करने पर जुर्माने की बात कही है। वहीं शहर में सार्वजनिक शौचालयों की बेहद कमी है, जो है वह भी उपयोग लायक नहीं है।

2 min read
Google source verification
urinating on Road

Bharatpur News: यूडी टैक्स एवं यूजर चार्ज के बाद नगर निगम ने एक और फरमान जारी कर दिया है। यदि कोई व्यक्ति खुले में मल-मूत्र त्याग करता हुआ मिलता है तो उससे जुर्माना राशि वसूल की जाएगी। इधर लोगों का कहना है कि सार्वजनिक शौचालयों के हाल ऐसे हैं कि लोग जुर्माना भर देंगे, लेकिन उनमें अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे।

भरतपुर नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शौच करने व मूत्र त्यागने पर यूजर चार्ज लगाने आदेश जारी किया है। उधर, शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर शौचालयों की कमी लोगों को खल रही है। कुछ बचे-खुचे जो शौचलय हैं, वह गंदगी से अटे पड़े हैं।

नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार ने सोमवार को पत्र जारी किया है, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन की ओर से राज्य सरकार के आदेश की पालना में क्षेत्र को ओडीएफ प्लस किए जाने को लेकर यदि कोई कोई व्यक्ति खुले में शौच या मूत्र करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खुले में शौच करते हुए पाए जाने पर 500 रुपए एवं लघुशंका करने पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इससे बचने के लिए सार्वजनिक शौचालयों का उपयोग करने का आदेश दिया गया है।

हाल ऐसे कि देखते ही आ जाए उल्टी

नगर निगम की ओर से खुले में शौच व लघुशंका करने पर जुर्माने की बात कही है। वहीं शहर में सार्वजनिक शौचालयों की बेहद कमी है, जो है वह भी उपयोग लायक नहीं है। देखरेख के अभाव में यह गंदगी से अटे पड़े हैं। मोरी चार बाग स्थित चिंता हरण हनुमान मन्दिर के पास जनाना अस्पताल परिसर में नगर निगम की ओर से बनाए गए मूत्रालय में लम्बे समय से गन्दगी जमा है। इसके जाने वाले रास्ते में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। अन्दर प्रवेश करते ही उल्टी आने लगती है। आसपास के व्यापारियों ने बताया कि यह लम्बे समय से गंदा पड़ा है। इस कारण खुले में लघुशंका जाने की मजबूरी है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस मेडिकल कॉलेज में हो रही थी रैगिंग, लड़कियां भी दिखा रही थीं ‘दादागिरी’, अब हुआ ऐसा एक्शन