7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस मेडिकल कॉलेज में हो रही थी रैगिंग, लड़कियां भी दिखा रही थीं ‘दादागिरी’, अब हुआ ऐसा एक्शन

Barmer News: कमेटी की बैठक में रैगिंग के मामले में दो सीनियर छात्रों को 2 महीने के लिए कॉलेज हॉस्टल से निष्कासित किया है। वहीं इससे पहले उनका पक्ष सुना गया और कमेटी ने उन्हें रैगिंग में शामिल होना बताया।

2 min read
Google source verification
Ragging in Barmer Medical College

Barmer Medical College: राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में अलग-अलग रैगिंग मामले में कुल 14 मेडिकोज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 छात्रों को हास्टॅल से निष्कासित किया गया है। वहीं 6 छात्राओं की ओर से गलती मानने पर चेतावनी पत्र दिया गया। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में सभी पीड़ित और आरोपी मेडिकोज का पक्ष सुना गया। इसके बाद कमेटी सदस्यों से चर्चा कर सहमति से निर्णय किया गया।

कॉलेज प्रबंधन को सीनियर मेडिकोज की ओर से जूनियर और फ्रेशर्स के साथ रैगिंग करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी, लेकिन पुख्ता कुछ नहीं मिलने और किसी का नाम सामने नहीं आ रहा था। पीड़ित भी नाम बताने से हिचकिचा रहे थे। इस बीच कुछ पीड़ित स्टूडेंट्स की ओर से रैगिंग करने वाले छात्रों के नाम कमेटी सदस्यों के सोशल मीडिया ग्रुप में उजागर करने के बाद बैठक बुलाकर कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया गया।

रैगिंग मामले में 8 को हॉस्टल से निकाला

कमेटी की बैठक में रैगिंग के मामले में दो सीनियर छात्रों को 2 महीने के लिए मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के हॉस्टल से निष्कासित किया है। वहीं इससे पहले उनका पक्ष सुना गया और कमेटी ने उन्हें रैगिंग में शामिल होना बताया। कमेटी ने बताया कि उनके पास दोनों छात्रों की हरकतों के वीडियो और फोटो भी है, जो उनके खिलाफ सबूत हैं।

वहीं पीड़ित छात्रों ने उनके नाम बताए हैं। इसके बाद भी दोनों छात्र अपनी बात पर अड़े रहे कि उन्होंने रैगिंग नहीं की। इस पर कमेटी ने निर्णय लेते हुए दोनों को दो महीनों के लिए हॉस्टल से निकाल दिया। इस तरह रैगिंग करने के दूसरे मामले में 6 मेडिकोज को 15 दिनों के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया है। इन छात्रों ने भी रैगिंग के आरोप नकार दिए। इस मामले में भी पीड़ित छात्रों ने सभी छह सीनियर छात्रों के नाम कमेटी को लिखकर दिए थे।

यह भी पढ़ें- Barmer Road Accident: सड़क हादसे में हुई थी लड़की की दर्दनाक मौत, फिर मामले ने लिया ऐसा मोड़, पुलिस भी हैरान

आज हो सकती है और सख्त कार्रवाई

कमेटी की जानकारी में यह भी आया है कि रैगिंग मामले में कुछ और स्टूडेंट्स भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई को लेकर मंगलवार को बैठक होगी। इस बैठक में सोमवार को लिए गए निर्णय पर भी विचार होगा। जिसमें रैगिंग करने वाले छात्र-छात्राओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर निर्णय हो सकता है। कॉलेज में सोमवार की बैठक में कमेटी को-चेयरमैन व अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया, संयोजक डॉ. दिनेश परमार, डॉ. अरविंद चंदौरा, डॉ. कुशल भरंग, डॉ. अभिजीत जोशी, डॉ. एमएल खत्री, डॉ. दीपक तंवर, डॉ. महावीर चोयल, डॉ. ज्योति पांडे, डॉ. अरुण डी राणा सहित सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Barmer Crime News: बाड़मेर में मां-बेटी की डूबने से मौत, हत्या कर टांके में डालने का आरोप, पति गिरफ्तार