
Barmer News: बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र के रतनाणी भादूओं (नोख) स्थित एक ढाणी के पास मां-बेटी के टांके में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।
बाड़मेर पुलिस ने बताया कि रतनाणी भादूओं (नोख) निवासी राई (25) पत्नी रमेश व उसके चार वर्षीय बेटी भावना की खेत में बने टांके में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग भी घटनास्थल पहुंच गए। पीहर पक्ष की मौजूदगी में दोनों शव बाहर निकाले और राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए।
मामले में महिला थाने में मृतका के पिता ने चूनाराम रामदेरिया, काश्मीर ने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया कि पति रमेश, सास, ससुर व जेठ-जेठानी दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करते थे। सामाजिक स्तर पर कई बार समझाइश की गई, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मान नहीं रहे थे। कुछ दिन पहले भी मारपीट की गई थी। आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दोनों को मारकर टांके में डाला है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच एएसपी नितेश आर्य को सौंपी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से दोनों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए।
दहेज हत्या व महिला अत्याचार से जुड़े मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। महिला अनुसंधान सैल के एएसपी ने बताया कि दहेज हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति रमेश (26) पुत्र श्यामाराम को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच कर अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर पड़ताल कर रहे हैं।
Updated on:
11 Nov 2024 12:15 pm
Published on:
11 Nov 2024 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
