
Anita murder case: ब्यूटीशियन अनिता की हत्या व शव के छह टुकड़े कर गाड़ने के मामले में 12 दिन बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। मुख्य आरोपी के बार-बार बयान बदलने से पुलिस हत्याकाण्ड की तह तक नहीं पहुंच पा रही है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी फरार होकर मुम्बई से एक दिन के लिए जोधपुर आया, फिर मुम्बई भागा था। पुलिस के अनुसार एफआइआर दर्ज किए जाने के बाद शिकायतकर्ता के प्राथमिक बयान, पंचनामा, पोस्टमार्टम व मौका निरीक्षण और गवाहों के बयान दर्ज करवाने होते हैं।
इसके बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी और अग्रिम जांच की जाती है, लेकिन सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी हत्याकाण्ड की जांच अधूरी ही है। पुलिस ने हेड कांस्टेबल हरफूल से गंगाणा में उस स्थान का निरीक्षण कराया, जहां से जमीन में गड़े शव के टुकड़े बाहर निकलवाए गए थे। पुलिस ने कुछ गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं, लेकिन शव का पोस्टमार्टम न होने से पुलिस पसोपेश में है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे शव में मौजूद साक्ष्य खत्म हो सकते हैं। भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में शादी समारोह होने से परिजन अब कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मंदिर में विरोध जता रहे हैं।
मृतका भारी शरीर की थी। गुलामुद्दीन अकेला शव मोपेड पर ले जाने में असमर्थ था। उसने तीन-चार फीट लम्बे धारदार चाकू से मृतका के ज्वॉइंट वाले हिस्से काट दिए थे। दोनों पांव को घुटनों और हाथों को कुहनियों से काटे व सिर को धड़ से अलग किया था। जिन्हें प्लास्टिक के दो कट्टों में डाल दिए थे, लेकिन यह कट्टे भी भारी भरकम हो गए थे। इसलिए उसने शव के टुकड़े गाड़ दिए थे।
आरोपी गुलामुद्दीन रिमाण्ड पर है। उससे पूछताछ के लिए चार एडीसीपी, एसीपी व जांच अधिकारी की टीम लगाई गई है। जोधपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने शनिवार रात दो बजे तक आरोपी से पूछताछ की। एडीसीपी निशांत भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम छवि शर्मा ने भी मध्यरात्रि में उससे सवाल जवाब किए। वह बार-बार बयान बदल रहा है। वह व्यवसायी का नाम ले रहा है, लेकिन साबित नहीं कर पा रहा है।
गुलामुद्दीन ने संभवत: 27 अक्टूबर की देर रात या 28 अक्टूबर की अल-सुबह अनिता की हत्या की थी। शव के टुकड़े करने के बाद उसी दिन अपराह्न साढ़े तीन बजे तक मकान के बाहर गाड़ दिए थे। 29 अक्टूबर को पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। वह बस से अहमदाबाद भाग गया था, जहां से वह मुम्बई पहुंचा था। उसी दिन वह जोधपुर के लिए रवाना हुआ था और 31 अक्टूबर को जोधपुर आ गया था। दिनभर घूमने के बाद वह उसी दिन बस से फिर मुम्बई के लिए निकल गया था।
गुलामुद्दीन शातिर बदमाश है। ड्राइक्लीनिंग दुकान चलाने के साथ ही वह वाहन चोरी भी करता था। उसके खिलाफ चोरी के सात मामले दर्ज हैं। शादी समारोह में वीडियोग्राफी करने जा रहे युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर कैमरा व अन्य सामान लूट लिया था।
Published on:
11 Nov 2024 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
