
जयपुर। सोशल मीडिया पर फेमस और अधिक से अधिक लाइक बटोरने के लिए यूजर्स कुछ भी कर गुजरने से नहीं चूकते। इसके चलते कई लोग खुद की और दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया राजस्थान के भरतपुर जिले में देखने को मिला। यहां बांध की रेलिंग पर एक मां-बाप ने अपनी बेटी को उतार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भरतपुर के बांध बारैठा का बताया जा रहा है। यह वीडियो कई यूजर्स ने सेंड किया है। जिसमें वे मासूम बच्ची के माता-पिता के लिए काफी खरी-खरी लिख रहे हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कब बनाया गया है।
वायरल वीडियो लगभग 15 सैकंड का है। इस वीडियो में एक दंपती और उनके साथ लगभग पांच साल की बच्ची नजर आ रही है। वीडियो मे दंपती अपनी बच्ची को बांध बरैठा की रैलिंग के पार लगे एंगलों पर बच्ची को उतार देते हैं। इस दौरान बच्ची बेहद डरी हुई है। फिर भी युवक उसे वहां लगे गेज बॉक्स पर बच्ची को बैठने का इशारा करता है। बच्ची लड़खड़ाते कदमों से गेज बॉक्स तक पहुंच बैठ जाती है तो युवक उसे दूसरी तरफ देखने का इशारा करता है। इस दौरान बच्ची का अगर एक कदम भी गलत हो जाता तो उसकी जान पर बन सकती थी।
मानसून के मौसम में बांध बारैठा में पानी की अवाक के चलते काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। गत दिनों कलक्टर कमर चौधरी ने आमजन से बांध, जलभराव, नदी, तालाब से दूर रहने की अपील की थी। उसके बाद भी लोग अपनी जान खुद जोखिम में डाल रहे हैं।
Updated on:
07 Jul 2025 04:06 pm
Published on:
07 Jul 2025 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
