3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: आईपीएल में सट्टेबाजों की टूटेगी कमर, भरतपुर SP ने जनता को दिया अपना पर्सनल नंबर

Betting in IPL 2025: पुलिस और प्रशासन ने आइपीएल के दौरान सट्टेबाजी को रोकने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन सट्टेबाजों का नेटवर्क इतनी चालाकी से काम कर रहा है कि सख्त निगरानी के बावजूद इन पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
पार्षद चलवा रहा था ऑनलाइन सट्टा! 600 से ज्यादा बैंक खाते फ्रीज, करोड़ों का मिला हिसाब.. बाप-बेटे गिरफ्तार

पार्षद चलवा रहा था ऑनलाइन सट्टा! 600 से ज्यादा बैंक खाते फ्रीज, करोड़ों का मिला हिसाब.. बाप-बेटे गिरफ्तार

देशभर में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की धूम है, जहां एक ओर लोग अपने पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को जीतते देखना पसंद कर रहेे हैं। वहीं दूसरी ओर आइपीएल के दौरान सट्टेबाजी का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है। यह न केवल खेल की साख पर असर डाल रहा है, बल्कि समाज में भी इसके नकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहे हैं।

भरतपुर जिले के विभिन्न हिस्सों में आइपीएल के दौरान सट्टेबाजी के मामले तेजी से बढ़े हैं। खिलाड़ियों के हिसाब से सट्टा लगाया जा रहा है, जिससे यह मामला और भी जटिल हो गया है। लोग अब सिर्फ मैच के परिणाम पर नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की व्यक्तिगत परफॉर्मेंस जैसे कि कितने रन बनाएंगे, कितने विकेट लेंगे या फिर कितने छक्के या चौके मारेंगे। इन बातों पर भी सट्टा लगा रहे हैं। जिले में सट्टेबाजी के मामले में वृद्धि ने पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी है।

सट्टेबाजों का नेटवर्क इतना बड़ा है कि वे अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर सट्टेबाजी का खेल खेल रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सट्टा लगाया जा रहा है, जिससे पुलिस के लिए इन अपराधियों तक पहुंचना और उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने आइपीएल के दौरान सट्टेबाजी को रोकने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन सट्टेबाजों का नेटवर्क इतनी चालाकी से काम कर रहा है कि सख्त निगरानी के बावजूद इन पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

फाइनल, सेमिफाइनल और विजेता हो रहे तय

आईपीएल सीजन मई माह तक चलेगा। यूं तो सेमीफाइनल और फाइनल की डेट तय हो गई हैं, लेकिन सट्टा बाजार में यह भी तय किया जा रहा है कि कौनसी टीम इस बार का खिताब जीतेगी। इसके अलावा क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल में कौन-कौन सी टीम जाएंगी। इसे लेकर सट्टेबाजी के गुणा-भाग तेज हो रहे हैं। इस पर करोड़ों रुपए का दांव लग रहा है। यह सट्टेबाजी खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के आधार पर भी लग रहा है। कौनसी टीम का कप्तान कितना आक्रामक है और वह अपनी टीम को कहां तक लेकर जाएगा। यह भी सट्टेबाजों की गणित में शामिल है।

यह वीडियो भी देखें

हर चौके-छक्के पर लग रहा दांव

आइपीएल में सट्टेबाजी का आलम यह है कि हर बॉल, हर ओवर, चौका-छक्का और विकेट पर दांव लग रहे हैं। इससे सट्टेबाजी बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। किस बॉल पर कितने रन आएंगे और कौन सी टीम कितना बड़ा स्कोर बनाएगी। अंतत: परिणाम किसके पक्ष में होगा। यह सब अब मोबाइल की स्क्रीन पर सट्टेबाज बताते नजर आ रहे हैं। कौनसा ओपनर कितने रन बनाएगा और कौन बॉलर अपने एक या दो ओवर में कितने विकेट झटक लेगा, यह सब सट्टेबाजी में तय हो रहा है।

पुलिस जुआ-सट्टा आदि अवांछित गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। किसी भी व्यक्ति को आइपीएल में सट्टा आदि लगाने की जानकारी हो तो वह मेरे व्यक्तिगत नंबर पर वाट्सएप नंबर 9694300399 के जरिए सूचना दे सकते हैं। पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटा रही है। सूचना पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
मृदुल कच्छावा, एसपी, भरतपुर

यह भी पढ़ें-युवाओं में बढ़ी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सट्टेबाजी के लिए दीवानगी, बढ़ रहा तनाव और कर्ज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट