31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur Weather Today : भरतपुर में मेघगर्जन संग बारिश का येलो अलर्ट, थोड़ी देर में 20-30 KMPH की गति से चलेगा अंधड़

Bharatpur Weather Today : मौसम विभाग का Prediction है कि थोड़ी देर में भरतपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली संग हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना है। भरतपुर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Bharatpur Weather Today IMD Yellow Alert in a short while Bharatpur drizzling rain 20-30 KMPH speed blow thunderstorm

भरतपुर के राजेन्द्र नगर कॉलोनी की मुख्य सड़क पर भरा बारिश का पानी। फोटो पत्रिका

Bharatpur Weather Today : मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने भरतपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का Prediction है कि थोड़ी देर में भरतपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली संग हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है। प्रदेशभर में 20 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है।

बारिश से आवागमन में झेलनी पड़ी परेशानी

भरतपुर में मानसूनी बारिश लोगों को खूब भिगो रही है। गुरुवार को दोपहर को उमस के बाद शाम को बरसे बदाराओं ने गर्मी से पूरी तरह राहत दिला दी। इससे शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी।

18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में तंत्र का रहेगा सर्वाधिक प्रभाव

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के ऊपर बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को तीव्र होकर अवदाब में परिवर्तित हो हुआ। यह वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 48 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की संभावना है। इसके चलते 18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में उपरोक्त तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव होने की संभावना है।

बारिश से राहत तो लोगों की बढ़ाई मुसीबत

मानसून की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन लोगों की मुसीबत भी बढ़ा दी है। चॉक नालियों में बारिश का पानी नहीं समा सका। शहर के दो दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है। घरों व दुकानों में पानी भर गया है। इससे लाखों रुपए का सामान भी खराब हो रहा है। शहर में गुरुवार को हुई बारिश से बाजारों और गलियों में पानी भर गया कई कॉलोनी बारिश के पानी से लबालब हो गईं। शहर की सुभाष नगर, राजेन्द्र नगर, जवाहर नगर, स्वर्ण जयंती नगर, तिलक नगर, जसवंत नगर, गांधी नगर, गणेश नगर एवं आनन्द नगर सहित अन्य कॉलोनियों बारिश के पानी से जलमग्न हो गई।

बारिश से नगर निगम की सफाई व्यवस्था की खुली पोल

लोहागढ़ स्टेडियम एवं एमएसजे कॉलेज में पानी भर गया। सारस चौराहे से जिला कलक्ट्रेट जाने वाले रास्ते में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने सड़क पर पानी भरने से राहगीरों व वाहन चालको को भारी समस्या हुई। वहीं मुयमंत्री जन सुनवाई केन्द्र परिसर में पानी भर गया। यहां नगर निगम ने टेक्ट्रर लगवाया। थोड़ी देर हुई बारिश से नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। कई जगह से पानी की निकासी हो गई तो कहीं कॉलोनी जलमग्न हैं।

सड़कें गायब, कॉलोनियां जलमग्न

मानसूनी बारिश के कारण शहर में सड़कें गायब हो रही हैं। हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। शहर की विभिन्न कॉलोनी और बाजार की सडक़ें तालाब में तब्दील नजर आ रही हैं। लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है।