
भरतपुर। भरतपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद बहादुर सिंह कोली ने एससी-एसटी एक्ट कानून के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने पिछले दिनों कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए फैसले को जायज ठहराया। साथ ही उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। यह बात उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से संसद में एससी-एसटी एक्ट के कानून को वापस पुराना स्वरूप देने के लिए बिल लाने से पहले भाजपा नेता पीपी चौधरी के यहां बैठक हुई थी। इसमें भाजपा नेता रामलाल की ओर से पार्टी सांसदों को बिल के प्रचार-प्रसार करने और एसएसी-एसटी समाज के लोगों को समझाने की बात कही थी।
इस बैठक में भी उन्होंने इस बिल के लाने से पार्टी को 1 फीसदी फायदा और नुकसान ज्यादा होने की बात कही थी। कोली ने कहा कि इस बिल के बाद से सवर्ण समाज के लोगों में आक्रोश है और वह आगामी चुनाव में 'नोटा' के पक्ष में मतदान करने की बात कह रहे हैं।
कोली ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को वापस विजयी बनाना है और 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री को पुन: देश का प्रधानमंत्री बनाना है लेकिन इस कानून से पार्टी की मुश्किल बढ़ गई है। उन्होंने केन्द्र सरकार को कानून को लेकर पुन: विचार करने का आग्रह किया है।
Published on:
10 Sept 2018 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
