16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक का बेटा हेलिकॉप्टर से लेकर आया दुल्हन, देखने उमड़ा पूरा गांव, जमकर ली सेल्फी

शिक्षक का बेटा अपनी नई नवेली दुल्हन को उसके घर-गांव से हेलिकॉप्टर से विदा कराकर अपने गांव लेकर पहुंचा। यह नजारा देखने के लिए गांव में भीड़ उमड़ पड़ी।

2 min read
Google source verification
dulhan_helicopater_deeg7.jpg

डीग। आमतौर पर दुल्हन की विदाई कार या डोली में होती है, लेकिन बदले जमाने में अब इस पल को कुछ अलग करने के लिए वर-वधू पक्ष नई-नई तरकीबें इजाद कर रहा हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के गांव नरैनाचौथ में देखने को मिला।

dulhan_helicopater_deeg2.jpg

यहां एक शारीरिक शिक्षक का बेटा अपनी नई नवेली दुल्हन को उसके घर-गांव से हेलिकॉप्टर से विदा कराकर अपने गांव लेकर पहुंचा। यह नजारा देखने के लिए गांव में भीड़ उमड़ पड़ी।

dulhan_helicopater_deeg6.jpg

आलम यह था कि लोग सुबह से ही हेलीपैड के आसपास जुट गए थे। इस दौरान ग्रामीणों में हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मची रही।

dulhan_helicopater_deeg5.jpg

डीग के गांव नरैनाचौथ निवासी शारीरिक शिक्षक दशरथ सिंह के बेटे अमित की शादी नौहझील मथुरा के गांव नानकपुर निवासी बलवीर सिंह की बेटी सुधा से हुई है।

dulhan_helicopater_deeg4.jpg

अमित के परिजन विज्जो पहलवान ने बताया कि अमित बुधवार को अपनी बारात कार से लेकर गया था और गुरूवार को वह अपनी दुल्हनिया को हेलिकॉप्टर से लेकर अपने गांव नरैनाचौथ पहुंचा।

dulhan_helicopater_deeg1.jpg

अमित नेवी में डबल-ए पोस्ट पर कार्यरत है। अमित के पिता दशरथ सिंह ने बताया कि उनकी पहले से ही इच्छा थी कि बेटे की शादी धूमधाम के साथ हो और बेटा हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर अपने गांव आए।

dulhan_helicopater_deeg3.jpg

हेलिकॉप्टर के लिए गांव के खेत में खड़ी फसलों के बीच हेलीपैड बनाया गया। ज्यादातर लोग हेलिकॉप्टर व दूल्हे-दुल्हन के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

dulhan_helicopater_deeg.jpg

हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई चर्चा का विषय रही। सोशल मीडिया ग्रुपों में भी दूल्हे का हेलिकॉप्टर से बारात लाने का फोटो व विडियो वायरल होते दिखे।