भरतपुरPublished: Nov 09, 2023 02:38:15 pm
Akshita Deora
Viral video: विधायक वाजिब अली के नामांकन के दौरान एक वीडियो में कथित देश विरोधी नारे लगाने के मामले में विधायक वाजिब अली ने पुलिस के अधिकारियों से बात कर भाजपा नेता समेत कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
Viral video: विधायक वाजिब अली के नामांकन के दौरान एक वीडियो में कथित देश विरोधी नारे लगाने के मामले में विधायक वाजिब अली ने पुलिस के अधिकारियों से बात कर भाजपा नेता समेत कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि वीडियो देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताया है।
विधायक वाजिब अली ने बताया कि सोशल मीडिया के कुछ वाट्सएप ग्रुपों में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनकी ओर से किए गए नामांकन के दौरान सभा में देश विरोधी नारे लगाना बताया जा रहा है। जबकि वीडियो को विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने यह लिखकर वायरल किया है कि देशहित में कार्य करने वालों की भावनाओं को आहत किया है। विधायक का कहना है कि धार्मिक उन्माद पैदा करने के उद्देश्य से एक साजिश कर वीडियो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।