
थाना क्षेत्र के गांव खरबड़ व घीसेड़ा के बीच रविवार तड़के एक ट्रक चालक को हथियार दिखाकर नगदी लूट कर भाग रहे अज्ञात जने को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में हरियाणा के मालपुर निवासी ट्रक चालक साकिर पुत्र बाईसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वह ट्रक से नांगल क्रशर जोन में गिट्टी लेने जा रहा था।
रास्ते में खरबड़ व घीसेड़ा गांव के बीच में अज्ञात जने ने हथियार दिखाकर उसके ट्रक को रुकवा लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उससे 23000 रुपए छीन भागने लगा।
उसके शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण एकत्र हो गए और नगदी छीनकर भाग रहे व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित साहबुद्दीन पुत्र ममन मेव निवासी गांव गौधोला को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उसके कब्जे से अवैध 315 बोर कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
Published on:
11 Sept 2016 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबालोद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
