18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चन्द्रशेखर ने बीएसटीसी परीक्षा (संस्कृत) में किया टॉप

बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा (संस्कृत) कोर्स में जिले में पहली बार छोटे से गांव बंशी बागरी के छात्र चन्द्रशेखर पुत्र राजेन्द्र कुमार ने राजस्थान टॉप कर पहला स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।

2 min read
Google source verification
चन्द्रशेखर ने बीएसटीसी परीक्षा (संस्कृत) में किया टॉप

चन्द्रशेखर ने बीएसटीसी परीक्षा (संस्कृत) में किया टॉप

भरतपुर. बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा (संस्कृत) कोर्स में जिले में पहली बार छोटे से गांव बंशी बागरी के छात्र चन्द्रशेखर पुत्र राजेन्द्र कुमार ने राजस्थान टॉप कर पहला स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। चन्द्रशेखर ने बीएसटीसी संस्कृत शिक्षा में 597 में से 469 अंक प्राप्त कर प्रदेश में अव्व्ल रहा। साथ ही सामान्य में राजस्थान में 194 वीं रैंक हासिल की। छात्र ने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है। छात्र ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते संसाधनों के अभाव में भी घर पर कड़ी मेहनत करके यह सफलता हासिल की है। छात्र के पिता किसान है और मां गृहणी है। राजस्थान टॉप की खबर मिलते ही गुरुवार को स्कूल स्टाफ व ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

मिट्टी की ढाय गिरने से बालिका समेत तीन घायल, दो रैफर

बयाना थाना क्षेत्र के गांव दमदमा व विसखोरी के बीच में गुरुवार सुबह मिट्टी खोदते समय अचानक ढाय गिरने से एक 12 वर्षीय बालिका समेत दो महिलाएं दब गईं। ग्रामीणों की मदद से दबे तीन जनों को बाहर निकाला और बयाना के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला व बालिका को जिला आरबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। इसमें एक महिला बाल-बाल बच गई। हालांकि, समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार दीपावली के त्योहार के चलते कच्चे घरों को लीपने के लिए गांव इमलिया व दमदमा की करीब दो दर्जन महिलाएं दमदमा व विसखोरी के पास मिट्टी लेने गई थी। मिट्टी खोदते समय अचानक ढाय कुछ महिलाओं के ऊपर आकर जा गिरी। इसमें गांव इमलिया निवासी सुरभि (12) पुत्री निरंजन व राजेश पत्नी ओमप्रकाश तथा गांव दमदमा निवासी पिस्ता पत्नी रमेश मिट्टी की ढाय में दब गए। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने इन्हें बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद बालिका व महिला राजेश को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।