16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंडीगढ़ और गुरुग्राम से आकर चुपचाप गांव में रहने लगे चार लोग, अब मचा हड़कंप

भरतपुर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।

2 min read
Google source verification
ट्रकों से पहुंचे बॉर्डर, फिर से वापस पैदल चले घर

ट्रकों से पहुंचे बॉर्डर, फिर से वापस पैदल चले घर

भरतपुर। जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। नया संक्रमित मिलने के बाद जिले में कोरोना के कुल केस 120 हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गांव में चार लोग बाहर से आए थे। कोरोना पॉजिटिव हुए व्यक्ति ने इन्हें जांच कराने के लिए कहा लेकिन इन्होंने झगड़ा किया और उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जांच कराने पर वह खुद ही पॉजिटिव निकला।

सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि रूपवास तहसील के गांव मिल्समां के चार लोग चंडीगढ़ और गुरुग्राम में काम करते थे। पिछले दिनों ये चुपके से अपने गांव में आकर रहने लगे। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने 11 मई को इनसे सुबह करीब 7 बजे जांच कराने को कहा तो झगड़ा हो गया, जिसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी और उसे रूपबास हॉस्पिटल ले जाया गया। रूपबास से उसे भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया। वह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। जहां उसका कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब तक 120 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं, जिनमें 2 महिलाओं की जयपुर में मृत्यु हो गई और 114 मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं और 4 मरीज एक्टिव हैं।

इधर जिले में एक बालक की लगातार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट संशय में डाल रही है, जिससे चिकित्सा विभाग, बालक के परिजन और रिश्तेदार भी हैरान और परेशान हैं। यह स्थिति है बयाना क्षेत्र के सात वर्षीय बालक की, जिसके छह बार भेजे गए थ्रोट स्वेव के सैम्पल एक के बाद एक पॉजिटिव आए हैं। जबकि, वायरस का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा फिर भी रिपोर्ट पॉजिटिव है इसलिए सातवीं बार सैम्पल को जयपुर भेजा है।