21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब राजस्थान के सबसे बड़े ‘कोरोना हॉटस्पॉट’ कस्बे से बाहर निकला कोरोना वायरस, लोगों में मची खलबली

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में भरतपुर जिला 102 संक्रमित मरीजों के साथ तीसरे पायदान पर है। जिले में 95 कोरोना संक्रमित एक ही कस्बे बयाना में मिलने से लोगों में खलबली मची हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
पॉजिटिव मरीज का पिता कर रहा था चार दिन से चिकित्सा विभाग में नौकरी

पॉजिटिव मरीज का पिता कर रहा था चार दिन से चिकित्सा विभाग में नौकरी

भरतपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में भरतपुर जिला 102 संक्रमित मरीजों के साथ तीसरे पायदान पर है। जिले में 95 कोरोना संक्रमित एक ही कस्बे बयाना में मिलने से लोगों में खलबली मची हुई है। भरतपुर जिला रेड जोन में है, इसलिए यहां लॉकडाउन में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है।

दो दिन के अंदर 57 कोरोना पॉजिटिव मिले-
बयाना का कसाईपाड़ा मोहल्ला कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। यहां पिछले 17 दिन के अंदर 95 केस सामने आ चुके हैं। रविवार दोपहर को भी यहां नौ केस सामने आए। इनमें 8 कसाईपाड़ा और 1 वमनपुरा में रहने वाला बाहर का मजदूर है। सिर्फ दो दिन के अंदर ही कसाईपाड़ा में 57 कोरोना पॉजिटिव मिले।

वमनपुरा कैसे पहुंचा कोरोना वायरस-
वमनपुरा का पॉजिटिव दूसरे राज्य का रहने वाला है। वह रुदावल रोड स्थित रेलवे फाटक पर चल रहे आरओबी निर्माण कार्य में पिछले कई माह से मजदूरी कर रहा है। वह निर्माण स्थल के पास ही खेत में बने मकान में किराए पर रह रहा था। लेकिन वह मीट लेने के लिए कसाईपाड़ा जाता था। इसलिए उसके वहीं से संक्रमित होने की संभावना है।

शीघ्र संक्रमण फैलने पर अंकुश लगेगा-
राज्य सरकार द्वारा भरतपुर में लगाए गए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं शहरी विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सांवत ने बयाना का दौरा कर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। सांवत ने चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को बताया कि बयाना में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्थाएं कर रखी हैं। उन्होंने बताया कि कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया जाएगा और उम्मीद है कि शीघ्र संक्रमण फैलने पर अंकुश लगाया जा सकेगा।