
कैलादेवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, चहुंओर देवी मां की जय-जयकार
भरतपुर.
चैत्र शुक्ल में नवरात्रा पर चहुंओर देवी पूजन के साथ मां की जय-जयकार हुई, झील का बाड़ा स्थित कैलादेवी राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर में मेला की शुरू हो चुकी है। देवस्थान विभाग के अधीन इस मंदिर में देवी मां की घटस्थापना की गई।
बयाना उपखंड अधिकारी संतोष मीणा के आतिथ्य में आचार्य धरणीधर के सानिध्य में 11 पंडित वैदिक मंत्रों से अनुष्ठान हुआ। इसके बाद 19 अप्रेल तक मेले का आयोजन होगा, गौरतलब है कि बयाना क्षेत्र में झील का बाड़ा कैलादेवी मंदिर से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। वहीं इस मंदिर से विभाग को लाखों रुपए की आय अर्जित होती है। इसलिए नवरात्रा पर मंदिर में विशेष तैयारियां की जाती हैं। इस बार विभाग ने लगभग 310 दुकानों का आवंटन किया है जिससे विभाग को करीब 40 लाख रुपए की आय हुई है। इसके अलावा मंदिर में मेला के दौरान देवी मां की ज्योत जलाने व दरबार में मत्था टेकने करीब 04 लाख श्रद्धालु आते हैं। इन्हें देखते हुए विभाग ने धर्मशाला में रंग-रोगन, साफ-सफाई, पानी की प्याऊ, नाके, सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
मेला के दौरान 16 दिन तक श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों की धुन के बीच मंदिर पहुंच रहे हैं इसके चलते मेला में प्रसाद, फूल-फल, खिलौने, नारियल, छोटे झूले, चाट पकौड़ी आदि की दुकानें आवंटित की गई हैं। इसके अलावा दान पेटियों में डाली गई राशि भी विभाग की आय अर्जित होगी, जो लाखों रूपए में होगी।
Published on:
06 Apr 2019 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
