1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरिराजजी की शरण में पहुंच रहे श्रद्धालु, दंडवत कर लगा रहे अर्जी

गोवर्धन धाम में चल रहे पूर्णिमा मेला में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

less than 1 minute read
Google source verification
गिरिराजजी की शरण में पहुंच रहे श्रद्धालु, दंडवत कर लगा रहे अर्जी

गिरिराजजी की शरण में पहुंच रहे श्रद्धालु, दंडवत कर लगा रहे अर्जी

गोवर्धन. श्रद्धा का सैलाब। अटूट आस्था और मनौती से भरा मानस पटल। भक्ति में बढ़ते लाखों कदम और मुख से निकलते गिरिराज महाराज के जयकारे। कोई लाखों से आगे तो कोई पीछे। दूर-दूर तक सिर्फ आस्था की लंबी कतार नजर आ रही है। यह नजारा ब्रज के हृदय स्थल गोवर्धन धाम में चल रहे मुडिय़ा पूर्णिमा मेले में देखने को मिल रहा है।
मेला के तीसरे दिन शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गिरिराजजी की भक्ति को लेकर कोई अपने जीवन को धन्य करने तो कोई कष्टों से मुक्ति पाने आ रहा है। हर कोई गिरिराजजी रज को मस्तक पर लगाना चाह रहा है। मान्यता है कि गिरिराज महाराज सबकी लाज रखते हैं। मुडिय़ा पूर्णिमा मेला में उमड़ रहे भक्ति के सागर में हर कोई डुबकी लगाने को आतुर है। सेवा के भाव में सजे सैकड़ों पांडाल, भजनों की धुन और गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच पूरा माहौल कुंभ जैसा हो गया है। देवशयनी एकादशी से शुरू हुए मेले में अनवरत रूप से अथाह जनसैलाब उमड़ रहा है। रात हो या दिन में गर्मी, लेकिन परिक्रमा में भक्तों के कदम नहीं रुक रहे हैं। तमाम कष्टों को दरकिनार कर परिक्रमा दी जा रही है। दो सीमाओंं में बंटी गिरिराज जी की परिक्रमा में यूपी व राजस्थान की ओर से प्रशासन एक भाव से व्यवस्थाओं में जुटा है। यूपी की ओर से 1500 सौ बसों का संचालन के साथ रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेन के साथ टिकट काउंटर खोले हैं।