scriptसेना भर्ती में तीन साल में आठ हजार युवा हुए कम, सबसे ज्यादा पसंद सोल्जर क्लर्क | Eight thousand youths reduced in army recruitment in three years | Patrika News
भरतपुर

सेना भर्ती में तीन साल में आठ हजार युवा हुए कम, सबसे ज्यादा पसंद सोल्जर क्लर्क

पिछले कुछसालों के सेना भर्ती के आंकड़ों पर नजर डालें तो सामने आता है कि हर साल भाग लेने वाले युवाओं की संख्या कम हो रही है।

भरतपुरSep 16, 2019 / 11:04 pm

rohit sharma

सेना भर्ती में तीन साल में आठ हजार युवा हुए कम, सबसे ज्यादा पसंद सोल्जर क्लर्क

सेना भर्ती में तीन साल में आठ हजार युवा हुए कम, सबसे ज्यादा पसंद सोल्जर क्लर्क

भरतपुर. पिछले कुछसालों के सेना भर्ती के आंकड़ों पर नजर डालें तो सामने आता है कि हर साल भाग लेने वाले युवाओं की संख्या कम हो रही है। क्योंकि वर्ष 2016 में 42 हजार युवाओं ने सेना भर्ती के लिए पंजीयन कराया था। इसके बाद वर्ष2017 में यहां आंकड़ा 45 हजार 450 पर आ गया। तब से लेकर अब तक यह आंकड़ा कम ही होता जा रहा है। हालांकि युवाओं का रुझान सरकारी अफसर व बाबू बनने की तरफ ज्यादा है। संभवतया यही कारण है कि हर क्षेत्र में सबसे आगे होने के बाद भी हमारे यहां के युवा सेना में भर्ती होने की चाहत कम रखते हैं बल्कि अफसर बनना ज्यादा पसंद है।

बात एलडीसी भर्तीकी हो या शिक्षक भर्तीकी, पिछले कुछ सालों के दौरान युवाओं में ऐसी भर्तियों की प्रति क्रेज अधिक बढ़ा है। यही वजह है कि 18 सितंबर से लोहागढ़ स्टेडियम में 33 हजार 9943 युवा दौड़ लगाएंगे। हालांकि सेना भर्ती में भी तकनीकी पदों के लिए युवाओं में खासा क्रेज देखने को मिला है। काफी संख्या में आवेदन इन्हीं पदों के लिए आए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण तहसीलवार 18 से 24 सितम्बर तक होगा। भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों के अभ्यर्थी ही इस रैली में भाग लेंगे। पहले दिन 18 सितम्बर को तीनों जिलों के सोल्जर क्लर्क और सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट पद के अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा। 18 सितम्बर को ही पहाड़ी और कामां तहसील के अभ्यर्थी जिन्होंने सैनिक पद के लिए आवेदन किया है, उनका भी परीक्षण होगा। 19 सितम्बर को नगर, डीग और नदबई के 5525 अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा। 20 सितम्बर को भरतपुर और बयाना तहसील के 5979, 21 सितम्बर को कुम्हेर और रूपवास के 46 6 8 , 22 सितम्बर को राजाखेड़ा, बसेड़ी, बाड़ी, सैंपऊ और धौलपुर तहसील के 56 30, 23 सितम्बर को नादौती, टोड़ाभीम, हिण्डौन, मण्डरायल, सपोटरा तहसील के 46 52 और 24 सितम्बर को वैर और करौली तहसील के 3518 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा। सेना भर्ती के लिए 33943 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 19 से 28 सितम्बर तक मेडिकल होगा। ज्ञात रहे कि वर्ष 2018 में 33 हजार 885, वर्ष 2017 में 45 हजार 550, वर्ष 2016 में 42 हजार 210 युवाओं ने दौड़ के आवेदन किया था। इधर, सेना भर्ती को लेकर आर्मीने लोहागढ़ स्टेडियम को कब्जे में ले लिया है। अब भर्तीप्रक्रिया पूरी होने तक आमजन को बगैर स्वीकृति स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नगर निगम की ओर से स्टेडियम परिसर में साफ-सफाईकी जा रही है। जबकि सेना भर्तीप्रशासन ने बेरीकेडिंग शुरू कर दी है।


प्रवेश-पत्र पर बार कोड, दलालों के बहकावे में नहीं आएं युवा

सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि यह भर्ती लोकल सर्वर से पूर्णतया कंप्यूटरीकृत हो रही है। युवाओं को प्रवेश-पत्र मेल किए जा चुके हैं। हर प्रवेश-पत्र पर बार कोड है। इसे गेट पर स्कैन करके ही आगे मैदान तक पहुंचा जा सकेगा। भाग ले रहे युवा अपने प्रवेश-पत्र के साथ अपनी शैक्षणिक और अन्य योग्यताओं के वास्तविक प्रमाण-पत्र साथ लेकर आएंगे। भर्ती में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है, इसलिए युवा किसी दलाल के बहकावे में नहीं आएं। अगर कोई उनको सेना में भर्ती करवाने का प्रलोभन देता है तो इसकी तत्काल सेना और स्थानीय पुलिस को सूचना दें। सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अगर कोई युवक कूट रचित प्रवेश-पत्र के जरिए प्रवेश ले भी लेगा तो उसे बार कोड से पकड़ लिया जाएगा। इसलिए कोई युवक सेना और अपना समय बर्बाद न करे। ऐसे युवकों के खिलाफ मुकदमा होगा और उनका कॅरिअर खराब हो जाएगा।

Hindi News / Bharatpur / सेना भर्ती में तीन साल में आठ हजार युवा हुए कम, सबसे ज्यादा पसंद सोल्जर क्लर्क

ट्रेंडिंग वीडियो