5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Alert: आखिरकार मानसून की हो गई धमाकेदार एंट्री, यहां होने वाली है मूसलाधार बारिश

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 26 से 28 जून के बीच राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश (Monsoon Alert) की संभावना है

2 min read
Google source verification
weather_alert_12.jpg

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon Alert) 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। आगामी दो दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। वहीं मौसम विभाग ने चूरू, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, करौली, धौलपुर और जयपुर जिलों में बारिश (Monsoon in Rajasthan) की संभावना व्यक्त की है। यहां 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- BJP Mission Rajasthan: चुनाव से पहले एक्शन मोड में बीजेपी, 28 को बालेसर में गरजेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 26 से 28 जून के बीच राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होगी। कोटा में शाम 7 बजे और राजधानी जयपुर में रात 9 बजे कुछ देर तेज बारिश हुई।

यह भी पढ़ें- पूरी डाइट भी नहीं, खेत में किया अभ्यास, अब किसान की बेटी ने रच दिया ऐसा इतिहास

गर्मी से राहत 8 राज्यों में मानसून की दस्तक

देश के कई राज्यों में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मानसून ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दस्तक दी है। मौसम विभाग ने देश के 20 राज्यों में अगले चार से पांच दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। इन राज्यों में मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। असम में बारिश व बाढ़ से 19 जिलों के करीब 5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से सड़कें, ब्रिज, स्कूल की इमारतें ढह गईं हैं।