22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर

पानी की छींटे पडऩे पर हंगामा, तीन लोगों को पीट-पीट कर किया घायल

-अंतिम संस्कार से लौट रहे थे पीडि़त मारपीट के बाद आरोपी फरार

Google source verification

भरतपुर के अटलबंद थाना इलाके में अपने रिश्तेदार के शव का अंतिम संस्कार कर लौट रहे तीन लोगों की पांच लोगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद पांचों लोग वहां से फरार हो गए। विवाद पानी पीते समय पानी की छींट आने के बाद हुआ। घटना में तीनों व्यक्तियों के काफी चोटें आई हैं। इसके बाद पीडि़त पक्ष एसपी ऑफिस पहुंचा है। एसपी मृदुल कच्छावा से आरोपियों को पकडऩे की गुहार लगाई है।
घायल व्यक्ति तरुण शर्मा ने बताया कि वह जयपुर का रहने वाला है। उसके रिश्तेदार भरतपुर के नीम द गेट इलाके में रहते हैं। जहां किसी बुजुर्ग का निधन हो गया था। तरुण अपने भाइयों के साथ रिश्तेदार के यहां आया था। सोमवार दोपहर करीब 12 काली की बगीची स्थित श्मशान में वह रिश्तेदार के शव का अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे। तभी तरुण गोपाल और लवी काली की बगीची चौराहे पर एक प्याऊ पर पानी पीने के लिए रुक गए। पानी पीते समय वहां खड़े एक व्यक्ति के पैर पर पानी छींटें पड़ गईं। इसके बाद वह तीनों को गालियां देने लगा। इस बात को लेकर वहां विवाद हो गया। इतने में व्यक्ति के चार साथी भी मौके पर आ गए और उन्होंने लाठी डंडों से तीनों की पिटाई कर दी। घटना में तरुण का हाथ टूट गया है। उंगली में फ्रैक्चर है और सिर में चोट आई है। वहीं लवी का हाथ टूट गया है। गोपाल के उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। पिटाई लगाने के बाद पांचों बदमाश मौके से फरार हो गए। इसके बाद तीनों पीडि़तों ने घटना की सूचना अटलबंद थाना पुलिस को दी। इसके बाद पीडि़त पक्ष तत्काल कार्रवाई के लिए एसपी मृदुल कछावा के पास पहुंचे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wifd0