
fire
भरतपुर।
भरतपुर जिले के उच्चेन के समीप बयाना रोड पर 800 मीटर की दूरी पर खेत पर बने मकान पर 8-10 बदमाशों ने बीती रात 12.15 बजे कट्टे एवं लोहे की रोडों से पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं इस दौरान फायर भी किया गया। गोली युवक के गले में लगी, गोली लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक धौलपुर में पुलिस कांस्टेबल के पद पद तैनात है। जिसे भरतपुर आर बी एम हॉस्पिटल से जयपुर रेफर किया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के अधिकारीयों ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यूं हुआ पूरा मामला...
नरपत सिंह पुत्र ग्यारसी राम अपने परिवार के साथ भरतपुर उच्चेन कस्बे से 800 मीटर की दूरी पर बयाना रोड स्थित खेत पर मकान बनाकर घर के बाहर सो रहा था। उसी दौरान 8-10 बदमाश आए सबसे पहले नरपत सिंह पर वार किया उसको सुनकर उनका छोटा पुत्र मधुसूदन छाबड़ी बाहर आया तो बदमाशों ने उस पर हमला किया। उसकी चीख पुकार सुनकर सबसे बड़ा भाई पुष्पेंद्र सिंह आया। इस दौरान बदमाशों ने उस पर कट्टे से फायर किया। फायर से पुष्पेंद्र के गर्दन में गोली लगी एव गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे भरतपुर के आर बी एम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों का बयान लिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाश एक मोबाइल और 7000 भी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए जांच कमेटी भी गठित की है साथ ही पुलिस की टीम मामले को लेकर जांच में में जुट गई है। पीड़ित का कहना है कि बदमाश उन्हें मारने की नियत से आए थे। इस दौरान मामले को आपसी रंजिश का मामला भी समझा जा रहा है।
Published on:
07 Aug 2018 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
