21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: श्वान को बचाने के चक्कर में पलटी कार, दूल्हे के मामा-भाई समेत 5 की मौत

भरतपुर रोड पर बाइक और फिर श्वान को बचाने के चक्कर में कार पलटकर सड़क के किनारे पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व दो की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
bharatpur deeg accident

डीग। भरतपुर रोड पर बाइक और फिर श्वान को बचाने के चक्कर में कार पलटकर सड़क के किनारे पानी से भरे गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व दो की उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की मदद से घायलों को भरतपुर भेजा, वहीं कुछ घायलों को उपचार के लिए डीग के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर उत्सव कौशल के साथ जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना और एएसपी अकलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली।

श्वान को बचाने के चक्कर में पलटी कार

जानकारी के अनुसार हादसे में घायल अलवर के झारेडा निवासी ने बताया कि गुरुवार को मूंडपुरी से किरावली के गांव सांथा बारात जा रही थी। बारात में शामिल होने के लिए करीब 8-9 लोग झारेड़ा से कार में सवार होकर डीग के रास्ते गांव सांथा किरावली जा रहे थे। रास्ते में रात करीब 8 बजे डीग से निकलकर भरतपुर रोड पर सामने से आ रही बाइक और फिर एक श्वान को बचाने के चक्कर में गाड़ी सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में इनकी हुई मौत

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दुल्हे के मामा गिरवर सिंह और बंटू दास की मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एसयूवी कार सवार समय सिंह (40) पुत्र भीम सिंह, ममेरे भाई कानू उर्फ सरवन सिंह 26 पुत्र किशन सिंह व चचेरे भाई देवेंद्र 30 पुत्र दशरथ ने डीग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं शैलेंद्र (29) पुत्र हिम्मत, गुड्डू उर्फ मलखान (32) पुत्र रतन सिंह राजपूत, जीवन सिंह (32), कानू उर्फ सरवन सिंह (24) पुत्र किशन सिंह, देवेंद्र (30) पुत्र दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए डीग और भरतपुर में उपचार किया जा रहा है।