
97 की उम्र में पूर्व सांसद रामकिशन ने बदलवाए दोनों घुटने
भरतपुर . भारत छोड़ो आंदोलन सेनानी और पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने अब 97 वर्ष की उम्र में अपने दोनों घुटने बदलवाए हैं। चिकित्सकों का दावा है कि इस उम्र में सर्जरी काफी जटिल होती है।
फोर्टिस अस्पताल जयपुर के डॉ. अनूप झुरानी ने बाएं घुटने को बदलने के करीब तीन साल बाद 20 दिसंबर 2022 को उनके दाहिने घुटने को बदल दिया गया। उनका दावा है कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स ने हॉकी खिलाड़ी एसएन भट्टा का 94 साल की उम्र में घुटने बदलने को विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया है। एक यमनी नागरिक अली सालेह हुसैन का एक घुटना 98 साल की उम्र में बदला गया, लेकिन उनका एक ही घुटना बदला था। चिकित्सक ने बताया कि पंडित राम किशन का मामला अलग है। वजह, इस उम्र में प्रतिस्थापन की योजनाबद्ध रोबोटिक सर्जरी है, जो तीन साल के दौरान हुई है। यह उनके संकल्प और शारीरिक स्थिति को दर्शाती है। उनके बेटे प्रोफेसर संजय शर्मा ने कहा पूर्व सांसद ने अपनी पहली सर्जरी 94 साल की उम्र में कराई थी, क्योंकि वह 10 साल तक भरतपुर में पानी लाने के लिए आंदोलन करने में व्यस्त रहे। प्रोफेसर शर्मा ने कहा वह दूसरे घुटने के प्रतिस्थापन की योजना बना रहे थे, लेकिन महामारी ने प्रक्रिया को रोक दिया और फिर 2020 में अपने बेटे शिशिर कुमार की मृत्यु के बाद उन्होंने रुचि नहीं दिखाई। पूर्व सांसद ने अपना संघर्ष जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि मेरी आखिरी इच्छा है कि लोगों को ईआरसीपी के माध्यम से पानी मिले। डॉक्टर झुरानी कहते हैं कि पूर्व सांसद की उम्र 97 साल है, लेकिन उनके महत्वपूर्ण अंगों की उम्र 70 के आसपास लगती है। पंडित रामकिशन पांच बार सांसद और विधायक रहे हैं। जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में राजस्थान में सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं।
Published on:
19 Jan 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
