
rail
भरतपुर. भरतपुर-हेलक रेल लाइन पर गांव बावैन के पास समपार फाटक संख्या 47 पर अण्डरपास निर्माण कार्य को चार घंटे का ब्लॉक लिया गया। इस दौरान कई ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। ब्लॉक के दौरान रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की ओर से यहां पर अण्डरपास निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया। यह कार्य दोपहर 12.50 से शाम 4.50 बजे तक चला।
रेलवे के वरिष्ठ इंजीनियर भरतपुर प्रदीप चन्द्रूल ने बताया कि भरतपुर हेलक सेक्शन के मध्य गांव बाबेन स्थित समपार फाटक संख्या 47 पर अंडरपास निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया था। ब्लॉक के चलते आगरा-अजमेर एक्सप्रेस 1.30 घंटे, सियालदाह एक्सप्रेस 30 मिनट व प्रताप ईएक्सपी 2 घंटे देरी से चली। इस दौरान इलाहाबाद जोन के मुख्य इन्जीनियर एससी सागर व आगरा से वरिष्ठ मन्डल इन्जीनियर ओपी मीणा भी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि इस फाटक पर अण्डरपास का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को अब बंद फाटक के दौरान खड़ा नहीं होना पड़ेगा। लोग आराम ने अण्डरपास के नीचे से निकल सकेंगे।
Published on:
31 May 2019 02:25 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
