
भरतपुर। जिले में ठगों का एक गिरोह होली-डे पैकेज के नाम पर आमजन को झांसा देकर ठगी करने के प्रयास में जुटा है। खास बात यह है कि इस गिरोह में लड़कियां भी शामिल हैं, जो संभ्रांत परिवार की महिलाओं को कॉल कर लकी बाउचर जीतने का झांसा देती हैं।
गिरोह शहर के होटलों में ठहरकर शिकार को बुलाता है और सस्ते में फाइव स्टार होटलों में ठहरने के पैकेज देने का दावा करता है। इतना ही नहीं वह लोगों की ओर से बताए जाने वाले उनके घर, मकान, दुकान पर जाकर भी उन्हें गिफ्ट वाउचर और पैकेज के बारे में झांसा देकर ठगने की कोशिश से बाज नहीं आ रहे।
इस गिरोह का आमजन को होली-डे पैकेज के नाम पर ठगने का अंदाज अनूठा है। गिरोह की महिला सदस्य किसी महिला को फोन कर बताती हैं कि उनकी कंपनी होली-डे पैकेज का काम करती है और उनके नाम से लकी ड्रॉ निकला है। उन्हें होटल में बुलाया जाता है, जहां फ्री लंच और आकर्षक गिफ्ट देने का लालच दिया जाता है, जब कोई महिला अपने पति के साथ होटल पहुंचती है तो उन्हें देशभर के बड़े होटलों में ठहरने के लिए बेहद कम कीमत में पैकेज देने का प्रस्ताव दिया जाता है।
गिरोह के सदस्य दावा करते हैं कि उनकी कंपनी के बड़े होटल ब्रांड्स जैसे हिल्टन, रमाडा, हयात एवं ट्रेडिशन आदि से करार है और वे 85,000 रुपए में 36 दिन-रात तक ठहरने का ऑफर देते हैं। इस पैकेज का 3 या 5 साल में उपयोग लेने तक का आश्वासन देते हैं। ग्राहक यदि कीमत अधिक बताकर मना करता है तो गिरोह वाले उसे और ज्यादा ऑफर देने लगते हैं। यहां तक कि 50,000 रुपए तक में भी पैकेज बेचने को तैयार हो जाते हैं।
गिरोह अपने ऑफर को विश्वसनीय बनाने के लिए फर्जी एग्रीमेंट देता है, जिसमें ग्राहकों को देशभर के पर्यटन स्थलों पर ठहरने की सुविधा देने की बात लिखी होती है। इनमें तंजावुर का बृहदेश्वर मंदिर, मैसूर का वृंदावन गार्डन, फतेहपुर सीकरी, चारमीनार, कोणार्क सूर्य मंदिर, खजुराहो, महाबलीपुरम, हम्पी, एलोरा-अजंता गुफाएं, कुतुब मीनार और ताजमहल सहित कई पर्यटन स्थल शामिल होते हैं, लेकिन असल में ये सभी वादे हवा-हवाई होते हैं। ठगी का शिकार होने के बाद जब ग्राहक होटल में ठहरने के लिए संपर्क करता है तो उन्हें पता चलता है कि ऐसा कोई टाई-अप है ही नहीं और दिए गए बाउचर बेकार हैं।
शहर की एक महिला भारती (बदला हुआ नाम ) ने बताया कि 18 फरवरी को सुबह 10 बजे मेरे मोबाइल पर कॉल आया, उधर से एक लड़की ने बताया कि तुम्हार लकी ड्रॉ निकला है, तुम बाउचर को होटल रीजेंटा में आकर प्राप्त कर सकती हो, यहां आपको लंच की सुविधा भी फ्री रहेगी, जिस पर मैंने अपने पति को बताया और उनके साथ होटल पहुंची, वहां उन्होंने हमें सस्ते हॉलिडे पैकेज के बारे में बताया, जब हमने वेबसाइट पर सर्च किया तो हमें मामला फ्रॉड लगा, जिस पर हम जैसे तैसे वहां से बच निकले, वरना ठगी का शिकार हो सकते थे।जिस पर पति ने कथित हॉलिडे पैकेज कंपनी के बारे में पुलिस को भी सूचित किया। ऐसा करने से हम ठगी से बाल-बाल बच गए।
शहर की एक अन्य महिला नेहा (बदला हुआ नाम ) ने बताया कि 17 फरवरी को दोपहर मेरे पास एक लड़की का कॉल आया, मुझे बधाई देते उसने लकी ड्रॉ का हवाला दिया, गिफ्ट बाउचर एक होटल में आकर लेने के लिए बुलाया। जब मैंने अपने पति को बताया तो पति ने उस नंबर पर कॉल कर बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी सस्ते हॉलिडे पैकेज उपलब्ध करवाती है, उन्होंने कई प्लान समझाए, कई 5 स्टार होटलों के नाम गिनाए, जब हमने उन होटलों को गूगल पर सर्च किया तो वे काफी मंहगे थे, लेकिन पैकेज महज 60 हजार रुपए में 36 के लिए दिया जा रहा था, हम समझ गए कि ये कोई फ्रॉड हो सकते हैं। जिस पर हमने पैकेज लेने से साफ मना कर दिया।
यह गिरोह खासतौर पर मिडिल क्लास परिवारों को निशाना बना रहा है, क्योंकि वे कम कीमत में होली-डे पैकेज का ऑफर सुनकर आकर्षित हो जाते हैं। गिरोह के सदस्य उनके घर जाकर भी पैकेज समझाते हैं और पैसे वसूलकर फर्जी रसीद थमा देते हैं।
भरतपुर में होली-डे पैकेज की दिलाने के नाम पर कई महिलाओं को ऐसे कॉल आ चुके हैं और कई लोगों के इस गिरोह के झांसे में फंसकर पैसे गंवा बैठने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए। साथ ही होटल संचालकों को भी सतर्क रहना होगा ताकि उनके प्रतिष्ठानों का उपयोग ठगी के अड्डे के रूप में न हो।
शहर में सस्ते होली-डे पैकेज उपलब्ध कराए जाने संबंधी लोगों के पास कॉल आने और लोगों को मुफ्त लकी ड्रॉ बाउचर देने के बहाने होटल में बुलाने फिर सस्ते हॉलिडे पैकेज लेने के लिए मशविरा देने संबंधी कुछ शिकायतें मिली हैं। पुलिस ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है, लेकिन फिर भी आमजन को जागरुक रहने की जरूरत है।
लोगों से अपील है कि वे कोई भी पैकेज लेने लकी ड्रॉ या मुफ्त गिफ्ट के लालच में न आएं। किसी भी अनजान कंपनी के ऑफर को बिना जांचे-परखे स्वीकार न करें। होटल टाई-अप का दावा करने वाली कंपनियों की विश्वसनीयता की पुष्टि करें। यदि ऐसा कोई संदिग्ध फोन कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
-पंकज यादव, सीओ सिटी
Published on:
21 Feb 2025 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
