27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में लॉरेंस विश्नोई को मिल रहा वीआईपी ट्रीटमेंट, सेल में मिले ये सामान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
lawrence bishnoi

भरतपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान को हत्या की धमकी देने वाला अपराधी लॉरेंस विश्नोई यहां केन्द्रीय कारागार की हाई सिक्योरिटी सेल में सुविधापूर्ण तरीके से रहता मिला। यह खुलासा रविवार शाम जिला कलक्टर संदेश नायक व जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के केन्द्रीय कारागार के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान हुआ।

विश्नोई को जेल प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी सेल में रखा है। एक सेल में वह रहता है जबकि दूसरी सेल में उसका सामान और शौच आदि की व्यवस्था के लिए उपलब्ध करा रखा है। जांच के दौरान उसकी सेल में करीब 7 जोड़ी जूते, डायरी, पुस्तक आदि सामान मिला। जिस पर डीएम व एसपी ने जेल अधिकारियों को अपराधी को दी जा रही अतिरिक्त छूट पर नाराजगी जताते फटकार लगाई।

मिल रहा था स्पेशल ट्रीटमेंट
जांच में सामने आया कि अपराधी विश्नोई को जेल प्रशासन तय नियमों को नजरअंदाज कर अतिरिक्त सुविधाएं दे रहे थे। अधिकारियों ने डायरी की जांच की। सूत्रों के अनुसार जूतों में कुछ सामग्री भी मिली थी।

जाप्ता नहीं होने से टली चण्डीगढ़ पेशी
हार्डकोर अपराधी लॉरेंस को चण्डीगढ़ स्थित न्यायालय में एक प्रकरण में पेश करना था लेकिन जिला पुलिस के पास जाप्ते की कमी के चलते उसकी पेशी को फिलहाल आगामी दिनों के लिए टाल दिया है।

सलमान को धमकी देने पर आया था सुर्खियों में
हत्या, लूट, रंगदारी व जान से मारने की धमकी सहित करीब 50 से अधिक मुकदमों में लॉरेंस नामजद है, हालांकि कई में वह बरी हो चुका है। लेकिन काले हिरण मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हत्या की धमकी देने के बाद वह सुर्खियों में आ गया। लॉरेंस को पिछले दिनों यहां केन्द्रीय कारागार सेवर शिफ्ट कर दिया था।

केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया था, यहां अपराधी लॉरेंस विश्नोई की सेल में सात जोड़ी जूते सहित अन्य सामान मिला है। जिस पर जेल प्रशासन को किसी भी तरह से ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं।
केसर सिंह शेखावत, जिला पुलिस अधीक्षक, भरतपुर