
भरतपुर। कोतवाली चौराहा पर एक युवक ने परिजनों के साथ पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ लिया। भीड़ ने प्रेमी की धुनाई कर दी। हंगामा होते ही राहगीर जमा हो गए। कोतवाली थाना पुलिस मौके पहुंची और प्रेमी और महिला को थाने पर ले आई। थाना में ढाई साल का मासूम मां को देखकर बिलख पड़ा।
वह पिता की गोद से उतकर कर मां के पास पहुंच गया। मां से गोद में जाने को मचल गया लेकिन मां ने उसे एक नजर नहीं देखा। मासूम के आंसू से भी महिला का दिल नहीं पिघला।
कोतवाली थानाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि इस बारे में अलवर के माला खेड़ा थाना से जानकारी ली जा रही है। महिला और उसके प्रेमी को आश्रय देने वालों का शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
माला खेड़ा (अलवर) निवासी 25 वर्षीय मौसमी की शादी करीब 8 साल पहले बल्भलगढ़ में हुई थी। उसके एक बेटी और बेटा दो बच्चे हैं। मौसमी मालाखेड़ा में मां को देखने आईऔर पांच दिन पहले मूलत: पलवल निवासी टीटू के साथ गायब हो गई। इस पर पति और परिजन उसकी तलाश में जुट गए।
पहले माला खेड़ा में टीटू और एक अन्य के खिलाफ शिकायत दी लेकिन मामला दर्ज नहीं कराया। परिजन दोनों का पीछा करते-करते मंगलवार सुबह तड़के भरतपुर के नमक कटरा पहुंचे लेकिन सूचना मिलने पर टीटू और मौसमी वहां से चले गए। इस पर परिजनों ने दोनों को आश्रय देने वाले को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के सुर्पुद कर दिया। जिनमें एक टीटू का ***** और दूसरे अन्य रिश्तेदार हैं। मंगलवार शाम इन्हीं लोगों ने टीटू और मौसमी को कोतवाली चौराहा पर देखकर रोक लिया। इस पर पति और परिजनों ने टीटू पर हमला कर दिया। उसकी धुनाई कर दी।
प्रेमी है चार बच्चों का पिता
पुलिस की पूछताछ में टीटू ने बताया कि वह ढोल बजाता है। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें दो दिव्यांग है। बल्लभगढ़ में किराए पर रहता है। तभी मौसमी से दोस्ती हो गई। पुलिस ने टीटू की पत्नी को भी भरतपुर बुलाया है। वहीं, मौसम की जिद है कि वह टीटू के साथ ही रहेगी। वह किसी भी कीमत पर पति और बच्चों के साथ नहीं जाना चाहती है।
Published on:
30 May 2018 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
