29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल पर अधिक बात करने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या, 5 साल पहले की थी कोर्ट मैरिज

अपनी ही पत्नी की एक पति ने मोबाइल पर अधिक बात करने से नाराज होकर हत्या कर दी। हत्या करने वाले युवक ने दूसरी शादी इस पत्नी से कोर्ट मैरिज कर की थी।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: बयाना (भरतपुर)। अपनी ही पत्नी की एक पति ने मोबाइल पर अधिक बात करने से नाराज होकर हत्या कर दी। हत्या करने वाले युवक ने दूसरी शादी इस पत्नी से कोर्ट मैरिज कर की थी। यह घटना बयाना के गांव ब्रह्मबाद की है।

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भरतराम से मिली जानकारी के अनुसार गांव ब्रह्मबाद निवासी नरेन्द्र जाटव (34) और उसकी पत्नी रेणु (31) के बीच रविवार को मोबाइल पर अधिक बात करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में नरेन्द्र ने अपनी पत्नी रेणु के सिर को बेड के कोन पर दे मारा। जिससे वह लहूलुहान हो गई। जिसे घायल अवस्था में बयाना अस्पताल पर लाया। जहां उपचार के दौरान रेणु ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि रेणु अपने रिश्ते में लगने वाले जीजा से अधिक बात करती थी। जिससे नरेन्द्र काफी नाराज रहता था। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र को अपनी पत्नी रेणु पर शक था कि उसके जीजा से उसके कोई अफेयर तो नहीं है। इसी से नाराज नरेन्द्र ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि रेणु का पीहर हरियाणा के फरीदाबाद के रामनगर में है। मृतक के पीहर पक्ष को पुलिस ने सूचना दे दी।

पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र ने रेणु के साथ करीब पांच साल पहले ही कोर्ट मैरिज की थी। आरोपी का कहना है कि शादी के बाद ही उसकी पत्नी अधिकतर समय पीहर में रही है और उसने दो बार जबरन अबॉर्शन भी कराया है। आरोपी का कहना है कि उसकी पहली पत्नी गीता निवासी डीग की सात साल पहले मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद नरेन्द्र हरियाणा में मजदूरी के लिए गया था। जहां उसकी पहचान रेणु से हो गई।

यह भी पढ़ें : 3 दिन बाद मिले तीनों के शव, नदी की पुलिया पार करते बह गए थे दंपती व युवक, 48 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

इसके बाद रेणु से उसने कोर्ट मैरिज कर ली थी। पति नरेन्द्र का आरोप है कि उसकी पत्नी के उसके रिश्ते में लगने वाले जीजा से अफेयर था जिससे वह रात दिन मोबाइल पर बात करती थी। जिसको कई बार मना किया था। मगर वह नहीं मानी। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।