
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिन में धूप में तेजी है तो रात के पारे में गिरावट नजर आ रही है। कई जिलों में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से कम दर्ज हुआ तो फतेहपुर में 0.5 डिग्री पहुंच गया। उत्तर से आ रही सर्द हवा के असर से प्रदेशभर के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। हवा में नमी बढ़ने से गलनभरी सर्दी का अहसास लोगों को हो रहा है। मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 24 घंटे में जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 2 संभागों जयपुर और भरतपुर में मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगले 24 घंटे में राजस्थान के मौसम परिवर्तन की संभावना है। बताया जा रहा है कि 2 फरवरी तक तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।
सीकर में 2.0,
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर 1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा
अलवर 3.0,
नागौर 3.5,
लूणकरणसर 3.5,
करौली 3.2,
चूरू 3.9,
पिलानी 4.9,
सिरोही 5.9,
दौसा 54.7,
भीलवाड़ा 5.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।
अजमेर 7.8,
वनस्थली 6.2,
जयपुर 9.2,
कोटा 8.4,
चित्तौड़गढ़ 6.2,
डबोक 7.5,
बाड़मेर 12.0,
जैसलमेर 9.0,
जोधपुर 9.5,
फलोदी 10.4,
बीकानेर 8.4,
श्रीगंगानगर 6.2 और
जालोर में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
Updated on:
28 Jan 2025 03:44 pm
Published on:
28 Jan 2025 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
