13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 बच्चों की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई… उधर, बैंडबाजे और माला से स्वागत करवाते आए नजर शिक्षामंत्री

झालावाड़ जिले में जिस समय स्कूल की छत गिरने से मासूमों की जान गई और 30 घंटे बाद ही शिक्षामंत्री ने फूलमालाओं से स्वागत-सत्कार कराया।

2 min read
Google source verification
bharatpur news

Photo- Patrika Network (स्वागत-सत्कार करवाते शिक्षामंत्री मदन दिलावर)

Bharatpur News: झालावाड़ जिले में जिस समय स्कूल की छत गिरने से मासूमों की जान गई, उस समय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को भरतपुर-डीग जिले के दौरे पर थे। सूचना मिलते ही वह सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर झालावाड़ के लिए रवाना हो गए। इसके बाद शनिवार सुबह फिर भरतपुर पहुंचे और यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने फूलमालाओं से स्वागत-सत्कार कराया।

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से जान गंवाने वाले 7 मासूमों की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई थी। दूसरी ओर, भरतपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बैंड बाजों के साथ अपना स्वागत करा रहे थे, उन पर गुलाब की पंखुडिय़ा बरस रही थीं। झालावाड़ दुखांतिका के महज 30 घंटे बाद ही शिक्षा मंत्री दिलावर ने स्वागत कराया।

शनिवार सुबह जब वे भरतपुर के जघीना पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में ढोल-नगाड़ों बजाये और मदन दिलावर जिंदाबाद के नारे लगाए। शिक्षा मंत्री कार से उतरे तो उन्हें ग्रामीणों और आयोजकों ने बुके भेंट किए और 51 किलो के फूलों की माला पहनाई। शिक्षा मंत्री ने उन्हें स्वीकार भी किया। मंत्री को भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने भी कार्यक्रम में बुके भेंट किया।

स्वागत पर बोले-मैं माला नहीं पहनता

मीडिया ने दिलावर से सवाल किया कि इतना बड़ा हादसा हुआ और आप स्वागत-सम्मान करा रहे हैं। इस पर बोले, मैंने स्वागत-सम्मान कहीं नहीं कराया। आप जानते हैं, ’मैं माला कभी नहीं पहनता हूं। मुझे 36 साल हो गए माला पहने।’ हालांकि, फोटो में वे माला में ही दिख रहे हैं।

जूली ने मांगा इस्तीफा

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्कूल हादसे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा मांगा है। जूली ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि जब से दिलावर शिक्षा मंत्री बने हैं, तब से अलग-अलग तरह की बातें करते हैं। कभी वह बच्चों से पौधे लगवाते हैं तो कभी दूसरे विषयों पर बयान देते हैं। उनको शिक्षा से लेना-देना नहीं है।

जवाबदेही का है वक्त: डोटासरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को कहा कि हम सब राजनीति से ऊपर उठकर जनता के प्रति जनप्रतिनिधि की जवाबदेही का दायित्व निभाएं और संवेदना से संकल्प का प्रण दोहराएं। उन्होंने कहा कि यह वक्त पक्ष-विपक्ष का नहीं है। जवाबदेही का है। सभी विधायक विधायक निधि से पैसा देकर जर्जर स्कूली भवनों की मरम्मत करवाएं।


बड़ी खबरें

View All

भरतपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग