12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान पुलिस को चेतावनी- दोबारा आए तो अपने पैरों से लौट नहीं पाओगे

पहाड़ी थाने के गांव घाटमीका निवासी जुनैद व नासिर का 15 फरवरी को अपहरण कर भिवानी जिले में जलाकर हत्या करने के मामले में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के गांव मानेसर में दबिश दी, तो लोगों ने विरोध कर दिया।

2 min read
Google source verification
Junaid-Nasir murder case update news

पहाड़ी (भरतपुर)। पहाड़ी थाने के गांव घाटमीका निवासी जुनैद व नासिर का 15 फरवरी को अपहरण कर भिवानी जिले में जलाकर हत्या करने के मामले में राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा के गांव मानेसर में दबिश दी, तो लोगों ने विरोध कर दिया। जब पुलिस ने दबिश दी, तब वहां आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत हो रही थी। इसके बाद पुलिस वहां से लौट आई। इसके कुछ देर बाद लोगों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया। महापंचायत में लोगों ने चेतावनी दी कि राजस्थान पुलिस मोनू के घर अपने पैरों पर तो जरूर आएगी, लेकिन वापस नहीं जा सकेगी।

इधर, हरियाणा के नूंह जिले के नगीना थाने में राजस्थान पुलिस के खिलाफ जुनैद व नासिर की हत्या के मामले में नामजद आरोपी श्रीकांत की पत्नी से मारपीट के कारण उसके गर्भपात का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में श्रीकांत की पत्नी से मारपीट की बात सामने आई है। हालांकि हकीकत बिसरा रिपोर्ट से पता लगेगी।

यह भी पढ़ें : VIDEO...अब हरियाणा पुलिस की जांच में छिपा 18 घंटे का ‘राज’

पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया
राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार एवं महाराष्ट्र के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने घाटमीका पहुंच कर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। सांसद इमरान ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर अधिक से अधिक सहायता राशि व अपराधी का शीघ्र गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया है।

दोनों राज्य जुटा रहे गोरक्षकों की जानकारी
जुनैद व नासिर केस के बाद दोनों राज्यों में बॉर्डर के इलाकों में सक्रिय गोरक्षकों की जानकारी जुटाई जा रही है। हरियाणा की खुफिया शाखा की ओर से मेवात इलाके में सक्रिय गोरक्षकों की सूची बनाई जा रही है। हरियाणा में तो ऐसी सूचना एकत्रित करने को लेकर विवाद भी हो चुका है।

हरियाणा के मरोड़ा निवासी श्रीकांत की मां दुलारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 17 फरवरी को देर रात 30-40 व्यक्ति राजस्थान पुलिस की वर्दी व कुछ साधारण कपड़ों में आए और पूछा कि श्रीकांत कहां है। मुझे और मेरी पुत्रवधू कमलेश को पीटा। अश्लील भाषा का प्रयोग किया। दो बेटों को उठाकर ले गए। गर्भवती पुत्रवधू कमलेश के पेट में लात मारी। मेडिकल कॉलेज में उसका मृत बच्चा पैदा हुआ। मारपीट से गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या हुई है। पुत्रवधू अस्पताल में भर्ती है। रिपोर्ट में दोनों पुत्र विष्णु व राहुल को बरामद करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : एसएचओ का वीडियो वायरल बोले...रिंकू का कसूर इतना लोकेशन नौगांव आई !

रिंकू, लोकेश और श्रीकांत हरियाणा पुलिस के मुखबिर
जुनैद व नासिर की हत्या के मामले में पुलिस रिंकू सैनी को गिरफ्तार करने के बाद आठ आरोपियों की तलाश का दावा कर चुकी है। इनमें से रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत हरियाणा पुलिस के मुखबिर हैं। जो हरियाणा पुलिस के साथ गोतस्करी के मामले में दबिश के वक्त जाते थे। इनके अलावा मोनू और अनिल को नामजद किया है।