
PCC chief Sachin pilots companions car accident in udaipurwati
भरतपुर। चुनावी बिगुल बजते ही पार्टियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। जिले के पहाड़ी कस्बे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट किसान सम्मेलन में भाग लेने आएंगे। पायलट जिले के बॉर्डर से ट्रैक्टर चलाकर सम्मेलन स्थल तक पहुंचेंगे।
रास्ते में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जहां पर पायलट का कार्यकर्ता व पदाधिकारी स्वागत करेंगे। कृषि मण्डी में होने वाले किसान सम्मेलन में पूर्व मंत्री व मेवात के दिग्गज नेता स्व.तयब हुसैन को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। तयब हुसैन पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में संसदीय मंत्री रही जाहिदा खान के पिता है।
पहाड़ी कस्बा कामां विधानसभा में आता है। वर्तमान में यहां से भाजपाा का कब्जा है और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह यहां से विधायक हैं। किसान सम्मेलन को लेकर पार्टी की ओर से पिछले एक सप्ताह से जोर-शोरों से भीड़ जुटाने के लिए खासी मशक्कत चल रही थी।
पहाड़ी जिले के मेवात इलाके में आता है और यह पड़ोसी जिले अलवर व हरियाणा से सटा हुआ है। पहाड़ी तहसील जिले में गोपालगढ़ काण्ड के समय सुर्खियों में आया था।
Updated on:
07 Oct 2018 12:06 pm
Published on:
07 Oct 2018 11:59 am

बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
