
महिला शिक्षक की फाइल फोटो
Bharatpur Road Accident: यूपी के आगरा जिले के खेरागढ़ तहसील के एक सरकारी स्कूल से पढ़ाकर वापस राजस्थान के भरतपुर लौट रही एक महिला शिक्षक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। स्कूटी से भरतपुर आ रही महिला को एक 10 चक्का ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
नगला सीताव में पोस्टड थी
भरतपुर शहर के जवाहर नगर कॉलोनी निवासी रोहित शुक्ला ने बताया कि उसकी पत्नी 38 वर्षीय अंजू शर्मा आगरा के खेरागढ़ तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगला सीताव में पोस्टड थी। हर दिन की तरह शनिवार शाम करीब 4.15 बजे वो अपनी स्कूटी से वापस भरतपुर लौट रही थी।
लकड़ियां भरी हुई थी ट्रक में
इसी दौरान ऊंचा नगला चौकी के पास आगरा की तरफ से एक तेज गति 10 चक्का ट्रक (आरजे 26, जीए, 4269) भरतपुर की तरफ आ रहा था। ट्रक में लकड़ियां भरी हुई थी। चालक ने लापरवाही और तेज गति से चलाते हुए ट्रक से पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी की महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
ऊंचा नगला चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार ने बताया कि तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतका के शव को आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पति ने घटना के संबंध में थाना चिकसाना में लिखित शिकायत दी है।
Published on:
12 Nov 2022 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
