29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झीला का वाड़ा में तैयार होगी लव कुश वाटिका, इको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

वन विभाग ने शुरू की तैयारी, बजट में की घोषणा

less than 1 minute read
Google source verification
झीला का वाड़ा में तैयार होगी लव कुश वाटिका, इको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

झीला का वाड़ा में तैयार होगी लव कुश वाटिका, इको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

भरतपुर. डीग क्षेत्र स्थित मांढेरा रुंध की तरह अब झील का वाड़ा में भी एक लव कुश वाटिया तैयार की जाएगी। करीब दो करोड़ में तैयार होने वाली इस वाटिका में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। इस वाटिका में फूल वाटिका, फलदार पौधे, झोपड़ी, नव ग्रह, पवित्र उपवन, नक्षत्र और आरोग्य वन विकसित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में वन क्षेत्रों तथा समीप के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए एक-एक लव कुश वाटिका विकसित करने की घोषणा बजट में की गई है। जिसके भरतपुर जिले में भी झील का वाड़ा क्षेत्र स्थित वन विभाग की जमीन पर जारी वर्ष में एक लव कुश वाटिका तैयार की जाएगी। वन विभाग की ओर इसके लिए झील का वाड़ा क्षेत्र स्थित वन विभाग की जमीन पर लव कुश वाटिका तैयार करने की कवायद शुरू की गई। इसके लिए सरकार को 2 करोड़ रुपए के खर्च का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इस तरह के बनेगी वाटिका
लव कुश वाटिका में उगती हुई झाडिय़ां, फूलदार पेड़, फलदार पेड़, आरोग्य वन, पवित्र उपवन, नवग्रह वन, नक्षत्र वन, राशि वन, पंचवटी, नर्सरी, पार्किंग जोन, प्रवेश द्धार, बेंच, सोलर लाइट, सोलर पैनल, कचरा पात्र, बाउंड्री वॉल, क्षेत्रीय पारिस्थितिकी तंत्र, आर्किड क्षेत्र, हरी घास, जल निकाय/आद्र्र भूमि क्षेत्र, खाद के गड्ढे, केंद्रीय लॉन, प्रशासनिक, इको ट्रेल्स, झोम्पा, भूजल जलाशय, मौजूदा पेड़ के चारों ओर चबूतरा, साइनेज़ आदि विकसित किया जाएगा।
..............