
kaccha baniyan
भरतपुर. डकैती व लूट की वारदातों के दौरान निर्दयीपूर्ण तरीके से लोगों की हत्या करने वाले छहमार गिरोह के भरतपुर से पकड़े सात सदस्यों की पुलिस पीडि़तों के परिजनों से शिनाख्त परेड कराएगी। सभी आरोपी जेसी कम पीसी पर चल रहे हैं। उधर, गिरोह की वारदात और अन्य साक्ष्यों के लिए भरतपुर की एक टीम उत्तरप्रदेश के कन्नौज भेजी गई है। इस इलाके में भी गिरोह ने वारदातें की थी। बताया जा रहा है कि गिरोह उत्तरप्रदेश के बरेली, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद व कानपुर रेंज में सक्रिय था। लेकिन गत वर्ष यूपी के अलीगढ़ जिले के दादों के सीकरी इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए छहमार गिरोह के तीन सदस्यों के बाद इनमें दहशत फैल गई। उसके बाद इसमें से बदमाश परिवार के साथ यूपी छोड़कर पड़ोसी प्रदेश राजस्थान के भरतपुर, अलवर व धौलपुर समेत कई जिलों में भीख मांगने वाले फकीर के डेरों के रूप में बस्तियों में बस गए थे।
भरतपुर व धौलपुर पुलिस ने सोमवार रात अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर छह मार गिरोह के दस जनों को गिरफ्तार किया था। इसमें भरतपुर से सात जने शामिल हैं।
गौरतलब रहे कि भरतपुर व यूपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सोमवार रात कंजौली-सेवर रेलवे लाइन के पास कार्रवाई कर अंतरराज्जीय छैमार गिरोह के सात जनों को पकड़ा था। प्रारम्भिक पूछताछ में इनके थाना उद्योगनगर के गांव जघीना व टोंटपुर की कृष्ण विहार कॉलोनी में दो जनों की हत्या व डकैती की वारदातों के अलावा अन्य इलाकों में हाल में हुई एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती व नकबजनी की वारदातों होना कबूला है। पकड़े आरोपी अजमल शाह फकीर छैमार निवासी फकीरपुरा थाना इन्दरगढ़ जिला कन्नौज, आरिफ फकीर निवासी भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद, नाजिम फकीर निवासी सिरौली थाना सिरौली जिला बरेली, हारून फकीर निवासी पितौजा थाना जहानगंज जिला फर्रुखाबाद, ईसुब फकीर निवासी मकनपुर थाना भल्लावर जिला कानपुर, नदीम फकीर निवासी भोजपुर थाना भोजपुर व नाजिम फकीर निवासी उसैद जिला बदायूं (यूपी) शामिल है। इन्हें बापर्दा गिरफ्तार किया है। पीडि़त परिजनों से इनकी शिनाख्त परेड कराई जाएगी। उसके बाद पुलिस ने इन्हें अलग-अलग मामलों में पीसी पर लेगी।
Published on:
01 Aug 2019 06:04 am
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
