
IMD Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों के मौसम में आगामी 2 घंटों के भीतर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश, तेज हवा, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की नई चेतावनी के अनुसार सीकर, नागौर, कोटपूतली और अलवर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। विभाग के अनुसार इन जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं दूसरी तरफ चूरू, झुंझुनूं, जयपुर और भरतपुर जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार इन जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर, फलोदी, नागौर में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा सकती है। 16 मार्च को भी जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
Published on:
13 Mar 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
