भरतपुर. जिले के उच्चैन थाना इलाके के गांव दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरबीएम अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पिता वीरेंद्र सिंह पुत्र स्व. शेर सिंह जाट निवासी नगला शिवजी एटीवी के पास मथुरा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसकी पुत्री मनीषा का देर रात करीब तीन बजे उसके मोबाइल पर फोन आया। इसमें शोरगुल की आवाज आ रही थी। मनीषा जोर-जोर से चिल्लाकर कह रही थी कि मुझे मत मारो तथा सास और ननद रेशमा की आवाज आ रही थी कि प्रभुदयाल इसे छोडऩा मत, उर्मिला आज ही इसे ठिकाने लगा दें, क्योंकि कल यह घर चली जाएगी। इसके बाद फोन कट गया। थोड़ी देर बाद जेठ प्रभुदयाल का फोन आया कि मनीषा की तबियत खराब हो गई है। उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि ससुरालीजन उसे मृत अवस्था में लेकर पहुंचे थे। उसे काफी समय से दहेज की खातिर प्रताडि़त किया जा रहा था।