1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेवात के नासिर जुनैद हत्याकांड में अनिल मुलथान गिरफ्तार

आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर दबोचा

2 min read
Google source verification
मेवात के नासिर जुनैद हत्याकांड में अनिल मुलथान गिरफ्तार

मेवात के नासिर जुनैद हत्याकांड में अनिल मुलथान गिरफ्तार

पहाड़ी. गोपालगढ़ थाना पुलिस ने नासिर जुनैद हत्याकांड के एक और आरोपी को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी गोपालगढ़ संतोष शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा के भिवानी में घाटमीका निवासी नासिर जुनैद की अपहरण कर जलाकर हत्या करने का आरोपी गुंडगांव के राजीव चौक पर है। जिससे जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में थानाधिकारी डीएसटी व क्यूआरटी टीम रवाना हुई और गुड़गांव के राजीव चौक से अनिल मुलथान को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में दर्ज मामले के अतिरिक्त 8 आरोपियों के नाम सामने आए थे। जिसमें सर्वप्रथम अनिल मुलथान का नाम सामने आया था।

बता दें कि नासिर जुनैद हत्याकांड में अनिल मुलथान का नाम पहले ही सामने आ गया था। पुलिस ने मुलथान सहित 8 आरोपियों के फोटो नाम सहित जारी किए थे। पुलिस को सभी आरोपियों की तलाश थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि अनिल मुलथान गुड़गांव में आया हुआ है। जिसके बाद डीएसटी वा क्यूआरटी टीम और गोपालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल मुलथान की लोकेशन ट्रेस कर धर दबोचा, फिलहाल अनिल मुलथान को गोपालगढ़ थाने में ही रखा गया है। अभी तक पुलिस ने नासिर जुनैद हत्यकांड में रिंकू सैनी, गोगी, मोनू राणा, मोनू मानेसर और अनिल मुलथान को गिरफ्तार किया है।

यह था मामला16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में नासिर जुनैद के शव उनकी ही बोलेरो कार में जले हुए मिले थे। गोतस्करी के शक में दोनों का अपहरण कर निर्मम हत्या की गई थी। दोनों शवों को बोलेरो गाड़ी में जला दिया था। नासिर जुनैद के चचेरे भाई ने 6 लोगों के खिलाफ नासिर जुनैद की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 8 लोगों को और चिन्हित किया था। जिसमें अनिल मुलथान का नाम भी था।

घटना से क्षेत्र का माहौल हुआ था खराब

नासिर जुनैद की हत्या के बाद क्षेत्र का माहोल खराब हुआ था। सरकार से नसीर जुनेद के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व नौकरी दिलाने की मांग की गई। जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घाटमीका पहुंचे थे।